द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आत्महत्या करने वाली युवती का नाम कैटलिन था. उनकी उम्र अभी महज 19 साल थी. इतनी कम उम्र में कैटलिन ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. उनके पास ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में 600 हेक्टेयर का बड़ा कैटल फार्म था. कैटलिन अपने फार्म से टिकटॉक वीडियो बनाया करती थीं. (फोटो साभार- Tiktok/@catieloane)
जान लें कि टिकटॉक पर कैटलिन के 51 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे. कैटलिन ने बीते 27 जून को टिकटॉक पर आखिरी पोस्ट किया था. इस वीडियो में कैटलिन की कई फोटो थीं और वह एक अमेरिकी गाने को गुनगुना रही थीं. गाने के शब्द थे, 'आप अपनी सपनों की लड़की के लिए कितनी दूर तक ड्राइव कर सकते हैं?' कैटलिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'तस्मानिया के बारे में क्या?' (फोटो साभार- Tiktok/@catieloane)
गौरतलब है कि कैटलिन का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग कैटलिन के वीडियो को देख चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने कमेंट करके कैटलिन की मौत पर दुख जताया है. (फोटो साभार- Tiktok/@catieloane)
कैटलिन के पिता फिलिप ने कहा कि उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बेटी की मौत का दुख हम सह नहीं पा रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है. वह बहुत प्यारी और सभी घरवालों की लाडली थी. (फोटो साभार- Tiktok/@catieloane)
कैटलिन की मां रिचले ने कहा कि मैं अपनी बेटी की स्माइल को कभी नहीं भूल सकती हूं. मेरी बेटी हमारे घर में लगातार चौथी पीढ़ी की किसान थी. उसमें बहुत प्रतिभा थी. वह महिला किसानों के लिए प्रेरणा थी. वह हाथ गंदे होने से नहीं डरती थी. कुछ फोटो में तो उसके पैर मिट्टी में सने हुए हैं. (फोटो साभार- Tiktok/@catieloane)
ट्रेन्डिंग फोटोज़