Advertisement
trendingPhotos1162440
photoDetails1hindi

Most Weird Houses: दुनिया के सबसे अजीबो-गरीब घर, देखते ही रह जाएंगे फोटोज

Most Weird Houses In The World: किसी के लिए भी अपना घर बनाना एक खूबसूरत सपने से कम नहीं होता है. लेकिन अगर अपने घर में कुछ ऐसा आर्किटेक्चर ऐड करना हो जिससे आपका घर सबसे कुछ अलग या अतरंगी लगे तो कैसा रहेगा? ऐसे खुराफाती आइडियाज के लिए आपको दुनिया के इन अजीबो-गरीब घरों को जरूर देखना चाहिए...

ट्रांसपेरेंट हाउस, जापान

1/5
ट्रांसपेरेंट हाउस, जापान

हाल ही में वायरल हुए इस ट्रांसपेरेंट हाउस की तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया था. इस घर में आपको लाइट की बिल्कुल भी कमी महसूस नहीं होगी लेकिन यहां आपको प्राइवेसी मिलना मुमकिन नहीं हो पाएगा.

स्केटबोर्ड हाउस, यूएसए

2/5
स्केटबोर्ड हाउस, यूएसए

अमेरिका के इस घर में आप कहीं भी स्केटिंग कर सकते हैं. स्केटर्स के लिए ऐसा घर बनाना एक ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा हो सकता है. इस घर के अंदर या बाहर किसी भी सर्फेस और एरिया में आप स्केटिंग कर सकते हैं.

दुनिया का सबसे पतला घर, पोलैंड

3/5
दुनिया का सबसे पतला घर, पोलैंड

शायद ही आपने कभी इतना पतला घर देखा होगा. इस केरेट हाउस को दो बिल्डिंग के बीच में बनाया गया है. आपको बता दें कि ये घर केवल 92 सेंटीमीटर से 152 सेंटीमीटर चौड़ा है.

डिक क्लार्क के फ्लिंटस्टोन्स इंस्पायर्ड होम, यूएसए

4/5
डिक क्लार्क के फ्लिंटस्टोन्स इंस्पायर्ड होम, यूएसए

ये सिंगल स्टोरी घर 60's के क्लासिक कार्टून की फ्लिंटस्टोन्स फैमिली से प्रेरित है. टेलीविजन दिग्गज डिक क्लार्क ने इसे $3.5 मिलियन में लिस्ट किया था.

दुनिया का सबसे छोटा 1 वर्ग मीटर का घर, जर्मनी

5/5
दुनिया का सबसे छोटा 1 वर्ग मीटर का घर, जर्मनी

दुनिया का सबसे छोटा घर जो सिर्फ 1 वर्ग मीटर का है, जाहिर तौर पर आपको हैरान कर सकता है. 1 वर्ग मीटर एक घर बनाने के लिए कितना कम है लेकिन आर्किटेक्ट ने अपनी इनोवेशन से 1 वर्ग मीटर का घर बना दिया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़