Advertisement
trendingPhotos916144
photoDetails1hindi

UK में कपड़े उतार कर पहाड़ी पर चढ़ गईं 4 लड़कियां, Charity के लिए जुटाया फंड

लंदन: चैरिटी के लिए लोग आखिर क्या कुछ नहीं करते. इसी सिलसिले में अक्सर अजीबो-गरीब रिकार्ड भी बन जाते हैं. ताजा मामला यूके की चार बेखौफ और बिंदास महिला दोस्तों का है जिनके किस्से अब पूरे यूरोप (Europe) में वायरल हो रहे हैं. दरअसल इस लड़कियों ने मेंटर हेल्थ पीड़ितों की मदद के लिए फंड जुटाने के मकसद से 3,559 फिट ऊंचे स्नोडाउन पर्वत ( Snowdon Mountain) की चढ़ाई महज साढ़े चार घंटे में पूरी कर दी. इन दोस्तों की डेयरिंग की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इन्होंने अपने कपड़े उतारने के साथ ये टास्क कंप्लीट किया.

 

फोटो साभार: (Triangle News)

 

स्नोडाउन किया फतह

1/6
स्नोडाउन किया फतह

युवतियों के इस समूह ने दान के लिए पैसे जुटाने के लिए स्नोडन की पहाड़ियों को कुछ अलग अंदाज में फतह कर लिया. 

चैरिटी के लिए उतारे कपड़े

2/6
चैरिटी के लिए उतारे कपड़े

मारगेट टाउन और केंट से तालुक रखने वाली 4 दोस्तों अबी जेंटल स्पेंस, मारिया केर्न्स, लोर्नी टर्नर और कैसी डेवी ने मेंटल हेल्थ पीड़ितों की मदद के लिए 3,559 फिट यानी करीब 1,085 मीटर ऊंचे पर्वत की चढ़ाई के दौरान इनर वियर्स उतार दिए थे.

29 मई को पूरा किया मिशन

3/6
29 मई को पूरा किया मिशन

चारों ने अपनी चढ़ाई शनिवार 29 मई को शुरू की और महज चंद घंटों के भीतर अपना टारगेट पूरा कर दिया. मिशन की कामयाबी का जश्न सभी ने उम्दा वाइन के साथ मनाया. जिसे ये लोग अपने बैग में साथ ले गई थीं.

'बेन नेविस' जीतने की तैयारी

4/6
'बेन नेविस' जीतने की तैयारी

इस जीत से उत्साहित युवतियों का अगला टारगेट तय हो चुका है. अब इनका अगला लक्ष्य बेन नेविस (Ben Nevis) की पहाड़ियों को फतह करना है. 

 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नेक था मकसद

5/6
नेक था मकसद

तस्वीरें वेल्स की शानदार पृष्ठभूमि से इतर हैं जहां ये चारों अपनी बाहें उठाकर जीत का संकेत देती नजर आईं. टास्क इन्हें वैसे तो बीते साल 2020 में पूरा करना था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

इस पहाड़ को किया फतह

6/6
इस पहाड़ को किया फतह

अपने लक्ष्य पर पहुंच कर चारों खुश हैं. इन्होंने स्वीकार किया कि हम सभी शुरुआत में झिझक रहे थे लेकिन जल्दी ही हमने फैसला किया, कपड़े उतारे और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ गए. डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अबी स्पेंस 2 बच्चों की मां है, उन्होंने कहा, 'जब हम इस बारे में सोंच रहे थे झिझक रहे थे. लेकिन आखिरकार हमने कर दिखाया.'

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़