फ्रांसीसी द्वीप में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 मरे
Advertisement
trendingNow1341310

फ्रांसीसी द्वीप में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 मरे

फ्रांस के कोर्सिका द्वीप में मंगलवार को एक पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना स्थानीय समयनुसार शाम 2.30 बजे से थोड़ी देर पहले कोर्सिका के घिसोनासिया हवाईपट्टी के पास घटी.

फ्रांसीसी द्वीप में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 मरे

पेरिस : फ्रांस के कोर्सिका द्वीप में मंगलवार को एक पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना स्थानीय समयनुसार शाम 2.30 बजे से थोड़ी देर पहले कोर्सिका के घिसोनासिया हवाईपट्टी के पास घटी. वेबसाइट ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में चार लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. 'फ्रांसइंफो' के अनुसार, दुर्घटना के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. यह विमान फ्रांस का था.

Trending news