अबू धाबी में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- भारत में अब लोग पूछते हैं 'मोदी जी' कब होगा?
Advertisement
trendingNow1372832

अबू धाबी में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- भारत में अब लोग पूछते हैं 'मोदी जी' कब होगा?

यूएई के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपेरा कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के ओपेरा कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: यूएई के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपेरा कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी. यहां भारतीय मूल के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. प्रधानमंत्री यूएई की 2015 की अपनी यात्रा के बाद दूसरी बार यहां आए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया 'दुबई-अबू धाबी राजमार्ग पर बनने वाला यह अबू धाबी का पहला पत्थर से निर्मित मंदिर होगा.' यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, ‘अबू धाबी में प्रथम हिंदू मंदिर 55000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा और रविवार को होने वाला इसका शिलान्यास ऐतिहासिक होगा.’

  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बनने वाले मंदिर की रखी आधारशिला
  2. भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा-
  3. भारत के लोग पहले कहते थे, नहीं होगा, अब पूछते हैंं कब होगा?

PM मोदी के भाषण की मुख्य बातें:-

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर की आधारशिला रखे जाने के समारोह की आधिकारिक शुरुआत की.

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी में बनने वाले भव्य मंदिर के लिए 125 करोड़ भारतीयों की ओर से वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया.

- मंदिर निर्माण के लिए इजाजत देने के लिए प्रिंस हाइंस को सवा सौ करोड़ भारतीयों की ओर से शुक्रिया.

- हमने वो दिन भी देखें जब लोग कहते थे, चलो छोड़ो यार, कुछ नहीं होने वाला है. हम निराशा के कालखंड से गुजर चुके हैं. वहां से चलते-चलते चार साल की भीतर देश वहां पहुंचा है कि देश ये नहीं पूछ रहा है कि ये कैसे होगा, होगा कि नहीं. अब लोग पूछ रहे मोदी जी कब होगा? इस सवाल में शिकायत नहीं है विश्वास है कि होगा तो अभी होगा.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम शेखों के देश में क्‍यों बन रहा पहला हिंदू मंदिर?

-दुनिया में इतनी तेजी से कोई भी देश नहीं बढ़ा है. हम विश्व बैंक की रैंकिंग में 142वें से 100वें नंबर पर आ गए हैं. हम यहीं नहीं रुकेंगे. हम आगे बढ़ेंगे. हम हर तरह के बदलाव के लिए तैयार हैं. हम ग्लोबल रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंचेंगे.

- अगर नोटबंदी करता हूं, तो देश का गरीब खुश है. लेकिन जिसके पैसे डूब गए हैं, वह दो साल से रो रहा है.

ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में PM मोदी करते रहे शांति की अपील, इजरायल ने सीरिया पर किया 30 साल में सबसे बड़ा हमला

- सात साल से जीएसटी लटका हुआ था, जब हम नए घर में शिफ्ट होते हैं तो वहां रात में गलती से बाथरूम की जगह किसी और दीवार से टकरा जाता है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम नए घर में नहीं शिफ्ट होते हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर की आधारशिला

- आप इतनी संख्या में पहुंचे यहां पहुंचे इसके लिए शुक्रिया. जो सपने आप देख रहे हैं और आपके हिन्दुस्तान में रहने वाले लोग देख रहे हैं, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे.

Trending news