24 साल तक रूस में चलता रहेगा पुतिन का सिक्का, जानें भारत-अमेरिका में कितने PM-राष्ट्रपति बदले
Advertisement
trendingNow1381849

24 साल तक रूस में चलता रहेगा पुतिन का सिक्का, जानें भारत-अमेरिका में कितने PM-राष्ट्रपति बदले

1999 में पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में व्‍लादिमीर पुतिन रूस की सत्‍ता पर काबिज हुए थे. 2000 में पहली बार बने राष्‍ट्रपति.

19 साल से रूस की सत्‍ता पर काबिज हैं पुतिन. (फाइल फोटाे)

नई दिल्‍ली : रूसी राष्‍ट्रपति चुनाव के सोमवार (19 मार्च) को आए नतीजों ने व्‍लादिमीर पुतिन को एक बार फिर महाशक्ति कहलाने वाले रूस के राष्‍ट्रपति के पद पर काबिज कर दिया है. पुतिन ने चुनाव में 76.67 फीसदी वोट पाकर चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कराई है. 1999 में पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में पुतिन रूस की सत्‍ता पर काबिज हुए थे. इसके बाद 2000 में राष्‍ट्रपति बने. रूस की सत्‍ता में रहते हुए पुतिन को 19 साल हो गए. अब चुनाव जीतने के बाद वह अगले छह साल के लिए फिर राष्‍ट्रपति बन गए हैं. दूसरी ओर इस दौरान भारत समेत दुनिया के कई प्रमुख देशों में कई प्रधानमंत्री आए और गए. लेकिन रूस की सत्‍ता पर बने रहते हुए पुतिन के 2024 तक 25 साल पूरे करने का भी रास्‍ता साफ हो गया है. सिर्फ भारत ने ही 1999 से अब तक तीन प्रधानमंत्री और पांच राष्‍ट्रपति देखे. वहीं अमेरिका ने 4 राष्‍ट्रपति देखे.

  1. पुतिन ने राष्‍ट्रपति चुनाव में 76.67 फीसदी वोट पाए
  2. 6 साल के कार्यकाल के लिए चुने गए हैं राष्‍ट्रपति
  3. बतौर राष्‍ट्रपति पुतिन का यह चौथा कार्यकाल होगा

1999 में बने पीएम, 2000 में बने राष्‍ट्रपति
व्‍लादिमीर पुतिन पहली बार वर्ष 2000 में रूस के राष्‍ट्रपति बने. पुतिन ने सात मई, 2000 को राष्‍ट्रपति पद संभाला था. उनके चार-चार साल के दो कार्यकाल मई 2008 में समाप्‍त हुए. इसके बाद वह 8 मई, 2008 को दूसरी बार रूस के प्रधानमंत्री बने. वह 2012 में तीसरी बार राष्‍ट्रपति बनने से पहले तक प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले भी वह 1999 से 2000 तक प्रधानमंत्री रह चुके थे. पुतिन का जन्‍म 7 अक्‍टूबर, 1952 को हुआ था.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी का नहीं कोई विकल्‍प, 2024 के बाद भी सत्‍ता में बने रह सकते हैं!

भारत ने 1999 से अब तक देखे -

3 प्रधानमंत्री

1. अटल बिहारी वाजपेयी : 19 मार्च, 1998 से लेकर 22 मई, 2004 तक भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रहे. उनका कार्यकाल 6 साल, 64 दिनों का रहा. अटल बिहारी वाजपेयी इससे पहले भी 1996 में महज 16 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे थे.

2. मनमोहन सिंह : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मनमोहन सिंह 22 मई, 2004 को प्रधानमंत्री बने. वह कांग्रेस की सरकार में 26 मई, 2014 तक प्रधानमंत्री रहे. उनका कार्यकाल 10 साल 4 दिन का रहा.

3. नरेंद्र मोदी : देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई, 2014 को पद पर काबिज हुए. केंद्र में उनकी भाजपा सरकार को साढ़े तीन साल से अधिक हो गए हैं. माना जा रहा है कि अगर भाजपा 2019 में आम चुनाव जीतकर केंद्र में सरकार बनाती है तो वह दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुने जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो 2024 में पुतिन के राष्‍ट्रपति रहने तक मोदी भी प्रधानमंत्री रह पाएंगे.

ये भी पढ़ें: 31 साल छोटी ग्‍लैमरस गर्लफ्रेंड ने भी डाला पुतिन के लिए वोट, जानें पुतिन की 10 बातें

5 राष्‍ट्रपति

1. केआर नारायणन :  25 जुलाई, 1997 से 25 जुलाई 2002 तक भारत के राष्‍ट्रपति रहे.

2. एपीजे अब्‍दुल कलाम : 25 जुलाई, 2002 से 25 जुलाई, 2007 तक राष्‍ट्रपति रहे.

3. प्रतिभा पाटिल : 25 जुलाई, 2007 से 25 जुलाई, 2012 तक राष्‍ट्रपति रहीं.

4. प्रणब मुखर्जी : 25 जुलाई, 2012 से 25 जुलाई, 2017 तक राष्‍ट्रपति रहे.

5. मौजूदा राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. उन्‍होंने 25 जुलाई, 2017 को पद संभाला है.

अमेरिका ने देखे 4 राष्‍ट्रपति

1. 42वें अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन 20 जनवरी, 1993 से 20 जनवरी, 2001 तक पद पर रहे.

2. जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश 20 जनवरी, 2001 से 20 जनवरी, 2009 तक अमेरिकी राष्‍ट्रपति रहे.

3. बराक ओबामा 20 जनवरी, 2009 से 20 जनवरी, 2017 तक अमेरिकी राष्‍ट्रपति रहे.

4. डोनाल्‍ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2017 को राष्‍ट्रपति का पद संभाला. उनके कार्यकाल को एक साल हुआ है.

Trending news