31 साल छोटी ग्‍लैमरस गर्लफ्रेंड ने भी डाला पुतिन के लिए वोट, जानें पुतिन की 10 बातें
Advertisement
trendingNow1381553

31 साल छोटी ग्‍लैमरस गर्लफ्रेंड ने भी डाला पुतिन के लिए वोट, जानें पुतिन की 10 बातें

रविवार (18 मार्च) को हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में पुतिन को 75.9 फीसदी वोट मिले हैं. 

65 वर्षीय पुतिन का बतौर रूसी राष्‍ट्रपति यह चौथा कार्यकाल होगा. (फोटो-Pinterest)

मॉस्‍को : रूस की कमान एक बार फिर व्‍लादिमीर पुतिन के हाथ में आ गई है. रविवार (18 मार्च) को हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में पुतिन को 75.9 फीसदी वोट मिले हैं. 65 वर्षीय पुतिन का बतौर रूसी राष्‍ट्रपति यह चौथा कार्यकाल होगा. वह अगले छह साल के लिए पद पर काबिज रहेंगे. सत्‍ता में आने से पहले व्‍लादिमीर पुतिन ने 17 साल रूसी खुफिया एजेंसी कोमितेत गोसुदरास्तवेनोए बेजोपास्नोस्ती (केजीबी) में बतौर जासूस भी बिताए हैं. व्‍लादिमीर पुतिन के बारे में ऐसी ही 10 बातें जानें. 2000 में पहली बार रूस के राष्‍ट्रपति बनने वाले व्‍लादिमीर पुतिन पर आज रूसी जनता का विश्‍वास कहीं अधिक बढ़ गया है. पुतिन की 31 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने भी रविवार को हुए मतदान में वोट डाला. उन्‍होंने इशारों-इशारों में जाहिर भी किया कि उनका वोट पुतिन को गया. 

  1. 65 वर्षीय पुतिन का बतौर रूसी राष्‍ट्रपति यह चौथा कार्यकाल होगा
  2. व्‍लादिमीर पुतिन का जन्‍म 7 अक्‍टूबर, 1952 को लेनिनग्राड में हुआ था
  3. 1975 में पुतिन ने केजीबी ज्‍वाइन की. 1991 में दिया इस्‍तीफा

1. व्‍लादिमीर पुतिन का जन्‍म 7 अक्‍टूबर, 1952 को लेनिनग्राड (अब सेंट पीटर्सबर्ग) में हुआ था. उनके पिजा का नाम व्‍लादिमीर स्पिरिडोनोविच पुतिन था. उन्‍होंने सेना में अपनी सेवाएं दी थीं. पुतिन के जन्‍म से पहले ही उनके दो भाइयों की मौत हो चुकी थी.

2. 1970 में पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग स्‍टेट यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई शुरू की. 1975 में वहां से ग्रैजुएट हुए. उसी समय उन्‍होंने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ सोवियत यूनियन ज्‍वाइन की.

3. 1975 में पुतिन ने केजीबी ज्‍वाइन की. ट्रेनिंग के बाद उन्‍हें सेकंड चीफ डायरेक्‍टोरेट (काउंटर इंटेलीजेंस) बनाया गया. इसके बाद फर्स्‍ट चीफ डायरेक्‍टोरेट बनाए गए. 1985 से 1990 के बीच वह अंडर कवर एजेंट के रूप में पूर्वी जर्मनी के ड्रेसडेन में रहे. उन्‍होंने वहां केजीबी के लिए कई अहम सूचनाएं जुटाईं. बर्लिन की दीवार के गिराने के समय उन्‍होंने केजीबी की सभी फाइलें जला दी थीं. 1991 में वह सेंट पीटर्सबर्ग लौटे और लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर रहते हुए अगस्‍त, 1991 में केजीबी से इस्‍तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें : रूस में व्‍लादिमीर पुतिन की बड़ी जीत, 6 साल के लिए फिर चुने गए राष्‍ट्रपति

4. 1994 में सेंट पीटर्सबर्ग की सरकार में पहले डिप्‍टी चेयरमैन बनाए गए. 1998 में फेडरल सेक्‍योरिटी सर्विस के डायरेक्‍टर बने.

5. 1999 में पहली बार रूस के प्रधानमंत्री बने. 2000 तक पद पर रहे. इसके बाद सात मई, 2000 को पहली बार रूस के राष्‍ट्रपति का पद संभाला. 2008 तक पद पर दो कार्यकाल पूरे किए. 2008 में फिर प्रधानमंत्री बने. 2012 तक पद पर रहे. 2012 में तीसरे कार्यकाल के लिए रूस के प्रधानमंत्री चुने गए.

6. पुतिन को कुत्‍तों से बहुत प्रेम है. उनके पास दो कुत्‍ते हैं बफी और यूम. 2010 में तत्‍कालीन बुल्‍गारियाई प्रधानमंत्री बोयको बोरीसोव ने बफी को उन्‍हें गिफ्ट किया था. 2007 में रूस और जर्मनी में ऊर्जा समझौते को लेकर जर्मन चासंलर एंजेला मार्केल और पुतिन की मुलाकात में वह अपना ब्लैक लैब्राडोर लेकर पहुंचे थे.

7. पुतिन ने 1983 में ल्‍यूडमिला पुतिना से शादी की. 2014 में उनका उनसे तलाक हो गया. पुतिन को फिट रहने का शौक है. वह रोजाना जिम में कड़ी वर्जिश करते हैं.

8. पुतिन ने 14 साल की उम्र में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था. इसके बाद जूडो भी सीखा. उन्‍हें 2012 में 8th डैन ऑफ द ब्‍लैक बेल्‍ट से नवाजा गया. इस खिताब को पाने वाले वह पहले रूसी थे. पुतिन को लड़ाकू विमान, साइकिल और फॉर्मूला वन रेसिंग कार चलाने का भी शौक है. वह खाली समय में मछली भी पकड़ना पसंद करते हैं. कहा जाता है उनके पास 20 से अधिक बंगले हैं.

यह भी पढ़ें : रूस : व्लादिमीर पुतिन की नजरें चौथे कार्यकाल पर, विपक्ष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

9. 2014 में व्‍लादिमीर पुतिन पत्‍नी ल्‍यूडमिला को तलाक देने के बाद रूसी जिमनास्‍ट एलिना काबेवा के करीब आए. दोनों एक साथ कई बार देखे गए. वह पुतिन से 31 साल छोटी हैं. उन्‍होंने ओलंपिक्‍स में गोल्‍ड भी जीते हैं. हालांकि रूसी सरकार हमेशा ही दोनों के रिश्‍तों को नकारती आई है.
10. पुतिन अपनी पत्‍नी ल्‍यूडमिला के साथ अक्‍टूबर 2000 में भारत भी आ चुके हैं. इस दौरान वह आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने भी गए थे.

Trending news