VIDEO, रोबोट 'सोफिया' को मिली सऊदी की नागरिकता, बोलीं-थैंक्यू
Advertisement
trendingNow1348100

VIDEO, रोबोट 'सोफिया' को मिली सऊदी की नागरिकता, बोलीं-थैंक्यू

सऊदी अरब ने रोबोट सोफिया को दी नागरिकता, ऐसा करने वाला पहला देश बना (फोटो- यूट्यूब ग्रैब)

नई दिल्लीः देश और दुनिया में रोबोट का अहमियत कितनी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब रोबोट को देश की नागरिकता देने की भी कवायद शुरू हो गई है. सऊदी अरब ने एक रोबोट को नागरिकता दी है और ऐसा करने वाला वह विश्व का पहला देश बन गया है. राजधानी रियाद में एक बिजनेस इवेंट के दौरान जब सोफिया (ह्‌यूमनॉएड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट) को सऊदी अरब ने अपनी नागरिकता दी तो उसने थैंकयू कहकर सऊदी अरब की सरकार का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान 85 देशों से जुटे निवेशक सम्मेलन में मौजूद थे.  हेसन रोबोटिक्स द्वारा बनाए गए इस रोबोट की सबसे खास बात यह है कि यह आपके दैनिक कामों के अलावा सवालों के जवाब भी देता है.

  1. सऊदी अरब ने रोबोट को दी नागरिकता
  2. ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना
  3. ट्विटर पर मिली अलग-अलग प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन करने में सक्षम ये है दुनिया का सबसे छोटा सर्जिकल रोबोट 'वर्सियस'
 

सोफिया ने कहा, 'मैं विशेष पहचान पाकर काफी सम्मानित और गौरवान्वित हूं. दुनिया में किसी रोबोट को नागरिकता मिलने की यह ऐतिहासिक घटना है.' सोफिया की नागरिकता का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ. सम्मेलन में वक्ता के रूप में मौजदू यह रोबोट निवेशकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआइ) की दुनिया में ले गई. लेकिन सोशल मीडिया पर रोबोट को नागरिकता देने पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई. कुछ लोगों का कहना है कि, "सऊदी में महिलाओं को खुला जीवन जीने का अधिकार नहीं है, लेकिन एक महिला रोबोट को नागरिकता दे दी है." वहीं, ट्विटर पर भी रोबोट का जमकर मजाक भी उड़ाया गया. कुछ ने तो यह तक कमेंट किया कि, "बिना बुर्के के महिला रोबोट कैसे सऊदी की सड़कों पर घूमेगी. बुर्के वाली रोबोट को देखना मजेदार होगा."

यह भी पढ़ेंः नया रोबोट 'बी-ड्रॉइड' करेगा अब फूलों का निषेचन

सोफिया ने हॉलीवुड की फिल्म 'ब्लेड रनर' से लेकर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क तक पर चुटकी ली. ब्लेड रनर में रोबोट की नकारात्मक छवि दिखाने की कोशिश हुई थी. वहीं एलॉन मस्क एआइ को आने वाले कल के लिए खतरा बताते रहे हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सोफिया के पास किसी आम सऊदी नागरिक की तरह ही सारे अधिकार होंगे या रोबोट के लिए कोई दूसरी व्यवस्था होगी. वैसे यूरोपियन यूनियन ने भी ऐसे रोबोट को 'पर्सनहुड' का दर्जा देने का प्रस्ताव किया है.

Trending news