भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का कायल हुआ रूस, तारीफ मेें कही यह बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11977494

भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का कायल हुआ रूस, तारीफ मेें कही यह बड़ी बात

G-20 Summit: पीएम मोदी ने जी-20 डिजिटल सम्मेलन में कहा, ‘हम सभी मिलकर जी20 को नयी ऊंचाइयों पर ले गए हैं.’ डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में पुतिन ने भारत को उसकी अध्यक्षता के दौरान उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्यवाद दिया था. 

भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का कायल हुआ रूस, तारीफ मेें कही यह बड़ी बात

World News in Hindi: रूस ने कहा है कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन के ‘बेहतर नतीजे’ हासिल किए गए और इस दौरान बहुत ही सकारात्मक कार्य हुए.  बता दें पीएम मोदी ने जी20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने शुरूआती संबोधन में बुधवार को कहा था, ‘पिछले साल जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मुझे औपचारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता सौंपी थी तब मैंने कहा था कि हम इस मंच को समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक बनाएंगे. एक साल में, हमने एक साथ मिलकर यह हासिल किया है.’ उन्होंने कहा था, ‘हम सभी मिलकर जी20 को नयी ऊंचाइयों पर ले गए हैं.’

पीटीआई-भाषा के मुताबिक डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में पुतिन ने भारत को उसकी अध्यक्षता के दौरान उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्यवाद दिया था. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ की खबर के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, ‘यूक्रेन मुद्दे पर स्थिति अलग-अलग है, विभिन्न देशों ने अलग-अलग वाक्यांशों का इस्तेमाल किया और इनके जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर इस संबंध में अपना विस्तृत मूल्यांकन प्रदान किया.’

सम्मेलन में कई देशों के नेताओं ने लिया भाग
जी20 देशों के नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इन सीओ लूला दा सिल्वा, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो, बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, आईएमएफ के प्रबंध निदेशक निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने अन्य ने भाग लिया.

भारत ने 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी.

भारत की G20 अध्यक्षता पर टिप्पणी करते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘एक बहुत स्पष्ट मान्यता थी कि भारत की G20 अध्यक्षता ग्लोबल साउथ-केंद्रित थी और इसने विकास को G20 के वर्ग और केंद्र में वापस ला दिया था.’

(इनपुट - एजेंसी)

(फाइल फोटो- PIB)

Trending news