Jaishankar Blinken talks: जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात, लाल सागर और गाजा समेत इन मुद्दों पर की चर्चा
Advertisement
trendingNow12055628

Jaishankar Blinken talks: जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात, लाल सागर और गाजा समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

India US Relations: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारी बातचीत में समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से लाल सागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया.'

Jaishankar Blinken talks: जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात, लाल सागर और गाजा समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

Red Sea Security Situation: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से लाल सागर में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा हालात पर चर्चा की. जयशंकर और ब्लिंकन ने फोन पर हुई इस बातचीत में इजराइल-हमास संघर्ष और यूक्रेन के हालात पर भी विचार साझा किए. विदेश मंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से भी फोन पर बात की.

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मेरे मित्र अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से अच्छी बातचीत हुई. हमारी बातचीत में समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से लाल सागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया. गाजा समेत पश्चिम एशिया में मौजूदा हालात पर उनके दृष्टिकोण को सराहा.’

अमेरिकी विदेश विभाग ने कही यह बातचीत
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, 'विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से बात की. दोनों ने दक्षिणी लाल सागर और अदन की खाड़ी में लापरवाह हूती हमलों पर संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की साझा चिंताओं को लेकर चर्चा की. ये हमले कॉमर्स के फ्री फ्लो और निर्दोष नाविकों को खतरे में डालते हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं.'

मैथ्यू मिलर ने कहा, 'मंत्री (ब्लिंकन) ने इस बात पर जोर दिया कि लाल सागर एक प्रमुख कॉर्मशियल कोरिडोर है जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाता है. उन्होंने क्षेत्र में नेविगेशन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए भारत के साथ बढ़ते सहयोग का स्वागत किया. दोनों ने इज़राइल-हमास संघर्ष, संघर्ष को बढ़ने से रोकने के प्रयासों और गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता की डिलीवरी बढ़ाने पर चर्चा की. मंत्री (ब्लिंकन) ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रामक युद्ध पर भी चर्चा की.'

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री से बातचीत
इससे पहले दिन में, विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री सीनेटर पेनी वोंग के साथ भी चर्चा की, जो वोंग के साथ 2024 की पहली बातचीत थी. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री सीनेटर पेनी बांग के साथ 2024 की पहली बातचीत. दुनिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और क्वाड सहित इस वर्ष के लिए हमारे सहयोग पर चर्चा की.'

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news