सउदी अरब ने यमन विद्रोहियों के खिलाफ शुरू किए हवाई हमले
Advertisement
trendingNow1252041

सउदी अरब ने यमन विद्रोहियों के खिलाफ शुरू किए हवाई हमले

सउदी अरब ने यमन के संकटग्रस्त राष्ट्रपति आबिद रब्बू मंसूर हादी की सरकार को बचाने के लिए एक क्षेत्रीय गठबंधन के अभियान की शुरूआत करते हुए हुदी विद्रोहियों के खिलाफ आज हवाई हमले किए।

सउदी अरब ने यमन विद्रोहियों के खिलाफ शुरू किए हवाई हमले

अदन : सउदी अरब ने यमन के संकटग्रस्त राष्ट्रपति आबिद रब्बू मंसूर हादी की सरकार को बचाने के लिए एक क्षेत्रीय गठबंधन के अभियान की शुरूआत करते हुए हुदी विद्रोहियों के खिलाफ आज हवाई हमले किए।

अमेरिका में सउदी अरब के राजदूत आदिल अल जुबैर ने वाशिंगटन में घोषणा की कि पांच खाड़ी देशों समेत 10 देशों का गठबंधन यमन की सरकार की रक्षा के अभियान में शामिल हुआ है। वाशिंगटन ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस सैन्य अभियान को ‘साजो सामान से और खुफिया मदद मुहैया कराने के प्रावधान’ को मंजूरी दी है।

सउदी अरब के साथ कतर, कुवैत, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात ने कहा कि उन्होंने ‘यमन और उसके लोगों को शिया हुदी मिलिशिया की हिंसा से बचाने संबंधी राष्ट्रपति हादी के अनुरोध का उत्तर देने का निर्णय लिया है।’ अल जुबैर ने गठबंधन में शामिल अन्य देशों के नाम नहीं लिए।

सउदी अरब की सरकारी संवाद समिति एसपीए ने कहा कि मिस्र, पाकिस्तान, जॉर्डन, मोरक्को और सूडान ने विद्रोहियों के खिलाफ ‘अभियान में भाग लेने की इच्छा जाहिर की है।’ अल जुबैर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अभियान यमन की वैध सरकार को बचाना एवं उसका समर्थन करना तथा हुदी मुहिम को देश पर कब्जा करने से रोकने के लिए है।’

उन्होंने कहा कि फिलहाल कार्रवाई यमन के आस पास विभिन्न लक्ष्यों पर हवाई हमले तक सीमित है लेकिन अन्य सैन्य संसाधनों को संगठित किया जा रहा है और गठबंधन ‘हर संभव कार्रवाई करेगा।’ सउदी अरब के एक सलाहकार ने बताया कि रॉयल सउदी एयर फोर्स ने कई हुदी लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि सना में विद्रोहियों के विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

Trending news