France: कपल को झाड़ियों के पीछे दिखी 'लाश', पुलिस सेक्‍स डॉल के जरिए खोज रही सुराग!
Advertisement
trendingNow1972656

France: कपल को झाड़ियों के पीछे दिखी 'लाश', पुलिस सेक्‍स डॉल के जरिए खोज रही सुराग!

कपल के नजरों के धोखे ने पुलिस को दौड़ा दिया. नहर में लाश तैरने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन जब उसे बाहर निकाला तो यह एक सेक्स डॉल निकली. पुलिस अब सैक्स डॉल (Sex Doll) के मालिक की तलाश कर रही है.

(फोटो साभार: Gendarmerie de la Loire)

पेरिस: कहते हैं कि आखों देखा और कानों सुना झूठ नहीं हो सकता. लेकिन कभी-कभी आंखों देखा भी नजरों का धोखा साबित हो सकता है. ऐसे ही एक मामले ने फ्रांस (France) के ब्रायनन में पुलिस की टेंशन बढ़ा दी. पुलिस हत्या की आशंका को लेकर किए गए एक फोन कॉल के बाद तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन अब यह केस सेक्स डॉल (Sex Doll) का बन कर रह गया है. पुलिस सेक्स डॉल के मालिक को ढूंढ रही है. 

  1. नहर में 'लाश' देख कपल के उड़े होश
  2. पुलिस पहुंची तो निकली सेक्स डॉल
  3. अब हो रही सेक्स डॉल मालिक की तलाश

नदी में 'लाश' देख कपल के उड़े होश

दरअसल फ्रांस (France) के ब्रायनन में एक कपल मॉर्निंग वॉक पर निकला. इस दौरान झाड़ियों के पीछे से नहर में जो देखा उसे देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल इमरजेंसी नंबर डायल किया और पुलिस को सूचना दी कि नदी में एक डेड बॉडी तैर रही है. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर जाकर पुलिस ने जब 'लाश' को बाहर निकाला तो कॉल झूठा साबित हो गया.
 

fallback

(फोटो साभार: Gendarmerie de la Loire)
 

सेक्स डॉल के मालिक की तलाश

Metro की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने नदी से जब 'डेड बॉडी' को बाहर निकाला वह एक सेक्स डॉल (Sex Doll) निकली. पुलिस भले ही इस कॉल के बाद परेशान हो गई लेकिन लाश न मिलने से उसने राहत की सांस ली. पुलिस अब सेक्स डॉल के मालिक की तलाश कर रही है. पुलिस ने सेक्स डॉल के मालिक को थाने आने की सूचना जारी की है. 

यह भी पढ़ें: Viral: बेटा दोस्त को लेकर पहुंचा घर, मां दे बैठी दिल और कर दी ये 'हरकत'

इस वजह से हुआ नजरों का धोखा

दरअसल सेक्स डॉल को प्लास्टिक में रैप कर नहर में बहाया गया था. दूर से देखने पर वह बिल्कुल लाश जैसी दिख रही थी. इसी वजह से दंपति को नजरों का धोखा हो गया और उसने पुलिस को बुलाया. एक बार को तो पुलिस भी चकरा गई लेकिन जब उसे बाहर निकाला तो साफ हो गया कि ये लाश नहीं बल्कि सेक्स डॉल है.  

LIVE TV

Trending news