Trending Photos
पेरिस: कहते हैं कि आखों देखा और कानों सुना झूठ नहीं हो सकता. लेकिन कभी-कभी आंखों देखा भी नजरों का धोखा साबित हो सकता है. ऐसे ही एक मामले ने फ्रांस (France) के ब्रायनन में पुलिस की टेंशन बढ़ा दी. पुलिस हत्या की आशंका को लेकर किए गए एक फोन कॉल के बाद तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन अब यह केस सेक्स डॉल (Sex Doll) का बन कर रह गया है. पुलिस सेक्स डॉल के मालिक को ढूंढ रही है.
दरअसल फ्रांस (France) के ब्रायनन में एक कपल मॉर्निंग वॉक पर निकला. इस दौरान झाड़ियों के पीछे से नहर में जो देखा उसे देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल इमरजेंसी नंबर डायल किया और पुलिस को सूचना दी कि नदी में एक डेड बॉडी तैर रही है. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर जाकर पुलिस ने जब 'लाश' को बाहर निकाला तो कॉल झूठा साबित हो गया.
(फोटो साभार: Gendarmerie de la Loire)
Metro की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने नदी से जब 'डेड बॉडी' को बाहर निकाला वह एक सेक्स डॉल (Sex Doll) निकली. पुलिस भले ही इस कॉल के बाद परेशान हो गई लेकिन लाश न मिलने से उसने राहत की सांस ली. पुलिस अब सेक्स डॉल के मालिक की तलाश कर रही है. पुलिस ने सेक्स डॉल के मालिक को थाने आने की सूचना जारी की है.
यह भी पढ़ें: Viral: बेटा दोस्त को लेकर पहुंचा घर, मां दे बैठी दिल और कर दी ये 'हरकत'
दरअसल सेक्स डॉल को प्लास्टिक में रैप कर नहर में बहाया गया था. दूर से देखने पर वह बिल्कुल लाश जैसी दिख रही थी. इसी वजह से दंपति को नजरों का धोखा हो गया और उसने पुलिस को बुलाया. एक बार को तो पुलिस भी चकरा गई लेकिन जब उसे बाहर निकाला तो साफ हो गया कि ये लाश नहीं बल्कि सेक्स डॉल है.
LIVE TV