हार्वर्ड विश्वविद्यालय छात्र निकाय की अध्यक्ष बनीं श्रुति पलानीअप्पन
Advertisement
trendingNow1469960

हार्वर्ड विश्वविद्यालय छात्र निकाय की अध्यक्ष बनीं श्रुति पलानीअप्पन

पलानीअप्पन के परिजन साल 1992 में चेन्नई से अमेरिका आकर बस गए थे.

फाइल फोटो

वाशिंगटन: भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को प्रख्यात हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शक्तिशाली छात्र निकाय का अध्यक्ष चुना गया है. 20 वर्षीय श्रुति पलानीअप्पन को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है. पलानीअप्पन के परिजन 1992 में चेन्नई से अमेरिका आकर बस गए थे.

अंडरग्रेजुएट काउंसिल चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक उनकी साथी जूलिया हुएजा (20) को उपाध्यक्ष चुना गया है. पलानीअप्पन ने कहा कि वे दोनों पद संभालने के बाद सबसे पहले छात्र निकाय और काउंसिल के बीच संचार को सुधारने पर काम करने की योजना बना रही हैं. 

उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से शुरुआत में छात्रों के साथ बातचीत करने के तरीके को सही करने की जरूरत है जिसके लिए हमें योजना बनाने की आवश्यकता है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए निकाले जाने वाले अखबार हार्वर्ड क्रिमसन को उन्होंने बताया, मेरे विचार में छुट्टी पर जाने से पहले ही हम इस पर काम करने वाले हैं और बहुत तेजी से इसको शुरू करने वाले हैं. पलानीअप्पन जुलाई 2016 में फिलाडेल्फिया में हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में सबसे युवा प्रतिनिधि थीं.

Trending news