4 दिन की लड़ाई के बाद सीरिया की सेना ने साराकेब पर फिर से किया कब्जा, तुर्की समर्थित विद्रोहियों से लड़ाई जारी
Advertisement

4 दिन की लड़ाई के बाद सीरिया की सेना ने साराकेब पर फिर से किया कब्जा, तुर्की समर्थित विद्रोहियों से लड़ाई जारी

बता दें कि चार दिन पहले ही तुर्की समर्थित विद्रोही संगठनों ने साराकेब शहर पर कब्जा किया था.

फाइल फोटो

दमिश्क: सीरिया (Syria) की सेना ने सोमवार को इदलिब प्रांत के सामरिक शहर साराकेब पर दोबारा कब्जा कर लिया. रूसी हवाई हमलों की आड़ में सीरियाई सेना ने साराकेब पर दोबारा कब्जा किया है. बता दें कि 4 दिन पहले ही तुर्की समर्थित विद्रोही संगठनों ने साराकेब शहर पर कब्जा किया था.

  1. सीरिया की आर्मी ने तुर्की समर्थित विद्रोही संगठनों को हराया
  2. रूसी हवाई हमलों की आड़ में साराकेब पर दोबारा कब्जा किया
  3. 4 दिन पहले तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने साराकेब शहर पर कब्जा किया था

गौरतलब है कि इस बीच तुर्की समर्थित विद्रोही साराकेब शहर पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए साराकेब के बाहर सीरिया की आर्मी और तुर्की समर्थित विद्रोही संगठनों के बीच लड़ाई चल रही है.

ये भी पढ़ें- इजरायल चुनाव के एक्जिट पोल में नेतन्याहू की बड़ी जीत, फिर से बन सकते हैं PM

बता दें कि साराकेब शहर एक कूटनीतिक महत्व रखता है क्योंकि यहां से एम5 मार्ग को देखा जा सकता है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम से भी जाना जाता है. एम5 राजमार्ग दक्षिणी सीरिया में जॉर्डन की सीमा के निकट से शुरू होकर उत्तर होते हुए तुर्क सीमा के निकट अलेप्पो शहर तक जाता है. साराकेब एम5 राजमार्ग पर विपक्ष तथा इस्लामिक विद्रोहियों के कब्जे वाला अंतिम बड़ा शहर था.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से शांति समझौते के बाद पलटा तालिबान, अफगानिस्तान सरकार के सामने रखी ये शर्त

विपक्ष का समर्थन करने वाले तुर्की के पास साराकेब के गैरसैन्य क्षेत्र में चार से 12 पर्यवेक्षण केंद्र हैं. क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए तुर्की ने साराकेब में 2018 में रूस के साथ संधि की थी. रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार का समर्थन करता है.

LIVE TV

Trending news