तालिबान, भारतीय खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान में अशांति को बढ़ावा दे रही हैं: पाक रक्षा मंत्री
Advertisement

तालिबान, भारतीय खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान में अशांति को बढ़ावा दे रही हैं: पाक रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां और आतंकवादी मिलकर देश में अशांति बढ़ा रहे हैं।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां और आतंकवादी मिलकर देश में अशांति बढ़ा रहे हैं।

रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार आसिफ ने यह बयान भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की उस टिप्पणी के बाद दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘आतंकवादियों का खात्मा केवल आतंकवादियों के माध्यम से ही करना होगा।’ आसिफ ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियों और आतंकवादियों ने पाकिस्तान में अशांति को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिला लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी समूह तहरीके तालिबान पाकिस्तान इस्लामाबाद के खिलाफ भारत का छद्म युद्ध लड़ रहा है। मंत्री ने भारत पर बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया। भारत हमेशा पाकिस्तान के इस तरह के आरोपों को खारिज करता रहा है। पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी एक के बाद एक बयानों में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर पाकिस्तान में अशांति को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।

Trending news