इस तालिबानी आतंकी को भूत समझती थी US Army, नाक के नीचे रहा; फिर भी कुछ नहीं कर पाई
Advertisement
trendingNow1985082

इस तालिबानी आतंकी को भूत समझती थी US Army, नाक के नीचे रहा; फिर भी कुछ नहीं कर पाई

Taliban Spokesperson Fooled US Army: तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि उसने कई साल तक अफगानिस्तान और अमेरिका की सेना को बेवकूफ बनाया. उन्हें इस बात की कभी भनक भी नहीं लगी.

तालिबान का प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (फाइल फोटो) | साभार- रॉयटर्स.

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर चुके आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) से जुड़ा एक नया खुलासा हुआ है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने कहा कि वो सालों तक अमेरिकी सेना और अफगान नेशनल फोर्स (Afghan National Force) के नाक के नीचे रहा लेकिन वो कभी भी उसे पकड़ नहीं पाए. वो कई साल तक उन्हें बेवकूफ बनाता रहा.

  1. लंबे समय तक काबुल में रहा तालिबानी आतंकी
  2. अमेरिका के डर से नहीं छोड़ा काबुल- आतंकी
  3. कई बार सेना की छापेमारी से बच निकला- आतंकी

आतंकी ने अमेरिकी सेना को किया गुमराह

जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका और अफगानिस्तान की सेना उन्हें भूत समझती थी. वो अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रहता था लेकिन दोनों सेनाएं उसका कुछ नहीं कर पाईं. गौरतलब है कि जबीउल्लाह ने इस बात का खुलासा अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के करीब 1 महीने बाद किया है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर का पाकिस्तान पर फर्जी प्रोपेगेंडा, ISIS को लेकर भारत पर लगाए ये गंभीर आरोप

तालिबानी आतंकी ने पाकिस्तान में की पढ़ाई

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि उसने अमेरिका और अफगानिस्तान की सेना को हमेशा अंधेरे में रखा. वो उन्हें लगातार गुमराह करता रहा. जबीउल्लाह ने बताया कि उसने उत्तरी पाकिस्तान के नौशेरा में स्थित हक्कानिया सेमिनरी में पढ़ाई की है, जिसे पूरी दुनिया तालिबान यूनिवर्सिटी या जेहाद यूनिवर्सिटी के तौर पर जानती है.

fallback

अमेरिका को चकमा देता रहा ये आतंकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जबीउल्लाह ने बताया कि अमेरिका और अफगानिस्तान की फौज को लगता था कि जबीउल्लाह नाम का कोई भी शख्स है ही नहीं. तालिबान उन्हें गुमराह करने के लिए ये नाम इस्तेमाल करता है. उसने आगे कहा कि मैं कई बार सेना की छापेमारी और हमले से बच निकाला. कोई उसे पकड़ नहीं पाया.

ये भी पढ़ें- पति के साथ संबंध बनाने वाली बहन की ऑफिस में घुस जमकर की पिटाई, Video वायरल

जबीउल्लाह ने कहा कि अब मैं अफगानिस्तान फ्री होकर घूम सकता हूं. मुझपर रोक लगाने वाला कोई नहीं है. अमेरिका और अफगान सेना को गुमराह करना मेरे लिए फायदेमंद रहा. अमेरिका सेना इंटेलिजेंस पर बहुत पैसा खर्च करती थी, वो मुझे पकड़ भी सकती थी लेकिन फिर भी मैंने कभी भी अफगानिस्तान नहीं छोड़ा.

LIVE TV

Trending news