आतंकी संगठन ISIS ने सेक्स गुलामों से रेप करने के तौर-तरीकों पर जारी किया फतवा
Advertisement
trendingNow1279574

आतंकी संगठन ISIS ने सेक्स गुलामों से रेप करने के तौर-तरीकों पर जारी किया फतवा

आतंकी संगठन आईएसआईएस का एक विवादित और बेहद घिनौना फतवा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फतवा इस बात को लेकर है कि गुलाम बनाई गई महिलाओं और लड़कियों के साथ किस प्रकार रेप किया जाना चाहिए। संगठन ने यह फतवा इस बात के मद्देनजर जारी किया है कि बंदी बनाई गई महिलाओं और लड़कियों के साथ उनके देखभाल के दौरान उल्लंघन करने के कई मामले सामने आए है।  

फाइल फोटो (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली: आतंकी संगठन आईएसआईएस का एक विवादित और बेहद घिनौना फतवा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फतवा इस बात को लेकर है कि गुलाम बनाई गई महिलाओं और लड़कियों के साथ किस प्रकार रेप किया जाना चाहिए। संगठन ने यह फतवा इस बात के मद्देनजर जारी किया है कि बंदी बनाई गई महिलाओं और लड़कियों के साथ उनके देखभाल के दौरान उल्लंघन करने के कई मामले सामने आए है।  

 

इस्लामिक स्टेट के एक जानकार के मुताबिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस फतवे के जरिए नियमों और कानूनों की फिर से व्याख्या की है। संगठन चाहता है कि जब महिलाएं और लड़कियां बंदी बनाई जाती है और उसके बाद जो उनसे सलूक किया जाता है, उसमें इन बातों को ध्यान रखा जाए। इस दौरान जो भी महिलाएं और लड़कियों को सेक्स गुलाम बनाया जाता है उनसे रेप किए जाने के दौरान फतवों के तहत जारी नियमों का पालन करने की बात कही गई है।

 

दरअसल अमेरिका के स्पेशल ऑपरेशन फोर्स को इस फतवे से जुड़े कई दस्तावेज मिले है जिसमें इन बातों का जिक्र किया गया है। इस फोर्स को ये दस्तावेज तब मिले थे जब उसने इस्लामिक स्टेट एक ठिकाने पर सीरिया में छापेमारी की थी।  इस जारी फतवे के कुछ नियमों के तहत एक पिता और पुत्र एक ही सेक्स गुलाम के साथ रेप नहीं कर सकते। मां और बेटी का मालिक दोनों के साथ सेक्स कर सकता है। लेकिन जो सेक्स गुलाम वाली लड़कियां और महिलाएं ज्वाइंट ओनर्स से ताल्लुक रखती हैं उनके साथ सभी लोग सेक्स कर सकते है।  

 

गौर हो कि इससे पहले अंतरराष्‍ट्रीय अखबार न्‍यूयॉक टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकियों के महिलाओं को सेक्‍स गुलाम बनने के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट सामने आई थी। खबर में कहा गया था कि आईएस के लड़ाके महिलाओं के साथ सेक्स गुलाम की तरह व्यवहार करते हैं। न्हें इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के सामने लड़ाई के तोहफे के तौर पर रखा जाता है। इस्लामिक स्टेट के मुताबिक उसके कब्जे में हजारों महिलाएं और बच्चे हैं और इनमें से ज्यादातर यजीदी और कुर्दिश महिलाएं-लड़कियां हैं।

Trending news