ट्रम्प ने अमूल थापर को बनाया यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स का जज
Advertisement
trendingNow1328891

ट्रम्प ने अमूल थापर को बनाया यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स का जज

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी कानूनविद् अमूल थापर को यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के सिक्स्थ सर्किट के लिए जज नियुक्त किया है.

भारतीय मूल के अमेरिकी कानूनविद् अमूल थापर. (फाइल फोटो)

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी कानूनविद् अमूल थापर को यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के सिक्स्थ सर्किट के लिए जज नियुक्त किया है.

व्हाइट हाउस ने बताया है कि कोर्ट ऑफ अपील्स के लिए अपनी नियुक्ति से पहले जज थापर ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ केंटकी के लिये डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जज के रूप में सेवा दे चुके थे. पिछले सप्ताह 52 के मुकाबले 44 मतों से थापर (48) के नाम की पुष्टि हुई. भारतीय-अमेरिकी प्रवासी के पुत्र थापर दक्षिण एशियाई मूल के देश के पहले आर्टिकल 3 जज थे.

संघीय पीठ में अपने कॅरियर के अतिरिक्त थापर ने ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ केंटकी के लिए यूएस अटॉर्नी और सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ ओहायो एवं डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में सहायक यूएस अटॉर्नी के तौर पर भी सेवा दी है. ट्रम्प ने थापर समेत निचली अदालतों के लिए 10 जजों को नामांकित किया है. 

सुप्रीम कोर्ट के लिये जज नील गॉरसच के अलावा थापर ऐसे पहले उम्मीदवार हैं जिनके नाम पर सीनेट ने अपनी पुष्टि दी.  थापर ने बीएस की डिग्री बोस्टन कॉलेज से वर्ष 1991 में प्राप्त की थी और अपनी जेडी की डिग्री उन्होंने यूनीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से ली थी.

थापर साउथ एशियन बार एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (एसएबीए) की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य हैं. एसएबीए ने वर्ष 2010 में थापर को पायोनियर अवार्ड से सम्मानित किया था.

Trending news