पाकिस्तान : चुनाव से पहले उम्मीदवारों पर हो रहे हैं हमले, अमेरिका ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1417866

पाकिस्तान : चुनाव से पहले उम्मीदवारों पर हो रहे हैं हमले, अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर र्नोट ने कल कहा, 'ये हमले पाकिस्तानी लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने के लिए डराने का प्रयास है.' 

प्रतीकात्मक फोटो

वॉशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के बलू चिस्तान और खैबर पख्तुनख्वा प्रांतों में राजनीतिक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर हुये हमलों की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर र्नोट ने कल कहा, 'ये हमले पाकिस्तानी लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने के लिए डराने का प्रयास है.' 

25 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले प्रत्याशियों पर हमले की श्रृंखला में बलूचिस्तान के मासतुंग और पख्तुनख्वा में दो अलग अलग चुनावी रैलियों को निशाना बनाकर किये गये हमलों में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नेता नवाबजदा सिराज रायसानी सहित कम से कम 133 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गये.

विश्व भर में धार्मिक स्वतंत्रता की चुनौतियों के बीच ट्रंप ने बुलाई बैठक, ये नेता होंगे शामिल

पेशावर शहर में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) नेता और आम चुनाव के प्रत्याशी हारून बिलौर तथा 19 अन्य मारे गये थे. साल जुलाई को बन्नू में मुत्तहिदा मजलिस - ए - अमाल के एक काफिले पर हमले में सात लोग घायल हो गये थे.
(इनपुटः भाषा)

Trending news