अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का दिखेगा नया अंदाज, बॉक्सिंग मुकाबले की करेंगे कमेंट्री
Advertisement
trendingNow1982831

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का दिखेगा नया अंदाज, बॉक्सिंग मुकाबले की करेंगे कमेंट्री

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब बॉक्सिंग मुकाबले की कमेंट्री करते दिखेंगे. ट्रंप का फाइट कार्ड की मेजबानी और प्रचार करने के साथ ही मुक्केबाजी के साथ एक लंबा इतिहास रहा है लेकिन ये अंदाज नया है.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो).

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बॉक्सिंग मुकाबले की कमेंट्री करेंगे. इस मुकाबले में पूर्व हैवीवेट चैम्पियन इवांडर होलीफील्ड (Heavyweight Champion Evander Holyfield) भी शामिल होंगे. ट्रम्प के साथ उनके बेटे डोनाल्ड जूनियर भी शामिल होंगे. हॉलीवुड में होने वाले इस मुकाबले की फीड FITI.TV पर उपलब्ध होगी.

  1. राजनीति के बाद डोनाल्ड ट्रंप का नया अंदाज
  2. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे बॉक्सिंग मैच की कमेंट्री
  3. रिंग में होंगे पूर्व हैवीवेट चैम्पियन होलीफील्ड

लॉस एंजेलिस में नहीं मिली इजाजत

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा ,‘मुझे महान लड़ाके और मुकाबले पसंद हैं. इस बार मैं शनिवार की रात ऐसे ही एक मुकाबले का हिस्सा रहूंगा और अपने विचार भी रखूंगा. आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे.’ पहले यह मुकाबला लॉस एंजेलिस में होना था जिसमें ऑस्कर डे ला होया को विटोर बेलफोर्ट का सामना करना था.

दो मिनट, आठ राउंड की फाइट

डे ला होया के कोरोना संक्रमित (Corona Infection) होने के कारण ऐन मौके पर होलीफील्ड (Evander Holyfield) को शामिल किया गया. होलीफील्ड की उम्र को देखते हुए कैलिफोर्निया राज्य एथलेटिक आयोग ने परमीशन देने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से अब मुकाबला फ्लोरिडा में हो रहा है. होलीफील्ड अगले महीने 59 वर्ष के हो जायेंगे और 2011 से रिंग में नहीं उतरे हैं. बेलफोर्ट के साथ उनकी लड़ाई दो मिनट के आठ राउंड की है.

यह भी पढ़ें: 'वाइन' केवल नुकसान ही नहीं पहुंचाती, इस बीमारी में होती है फायदेमंद!

9/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि

वर्षों से कई फाइट कार्ड की मेजबानी और प्रचार करने के साथ ही ट्रम्प का मुक्केबाजी के साथ एक लंबा इतिहास रहा है. अटलांटिक सिटी, न्यू जर्सी में उनके कैसीनो में भी ऐसे मुकाबलों का आयोजन होता रहता है. डोनाल्ड ट्रंप बॉक्सिंग रिंग से 9/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे. 

(INPUT: PTI) 

LIVE TV

Trending news