अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मलाला छात्रवृत्ति अधिनियम पारित
Advertisement
trendingNow1239147

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मलाला छात्रवृत्ति अधिनियम पारित

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई के नाम पर उसके देश में छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़ाने के लिए आज एक कानून पारित किया।

वाशिंगटन : अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई के नाम पर उसके देश में छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़ाने के लिए आज एक कानून पारित किया।

फ्लोरिडा की रिपब्लिकन सांसद इलियाना रोज-लेटिनेन द्वारा तैयार किये गये मलाला युसूफजई छात्रवृत्ति अधिनियम का विस्तार करके यूएसएड योग्यता और जरूरत पर आधारित छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत इसमें कई पाकिस्तानी महिलाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस कानून में यह सुनिश्चित किया गया है कि कम से कम आधी छात्रवृत्ति महिलाओं को दी जाएं।

सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सांसद एड रॉयस ने बताया ‘मैं वर्षों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी जगहों पर शिक्षा की भयावह स्थिति को लेकर चिंतित रहा हूं।’

Trending news