Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के टेक्सास (Texas) में एक शख्स को बार 5.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 40 करोड़ 88 लाख रुपये का मुआवजा देगा. शख्स कोर्ट में केस जीत गया है. बार पर आरोप साबित हुआ है कि उन्होंने पीड़ित को जरूरत से ज्यादा शराब पिला दी थी, जिसके बाद वह होश खो बैठा.
डेलीमेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बार से केस जीतने वाले शख्स का नाम डेनियल रावल्स (Daniel Rawls) है. वह टेक्सास के Andrews शहर में रहता है.
बता दें कि मई, 2019 में डेनियल, ला फोगाटा मैक्सिकन ग्रिल एंड बार (La Fogata Mexican Grill And Bar) में गए थे. डेनियल ने बार पर आरोप लगाया था कि वहां बार टेंडर ने उसे लिमिट से ज्यादा शराब पिला दी थी.
जान लें कि शराब पीने के बाद डेनियल को होश नहीं रहा. फिर उनका झगड़ा बार में ही बैठे एक अन्य शख्स के साथ भी हो गया. इसके बाद पार्किंग में भी उनकी एक अन्य व्यक्ति से लड़ाई हो गई. जिसके बाद पुलिस ने डेनियल को अरेस्ट कर लिया था.
ये भी पढ़ें- राजद्रोह का केस दर्ज होने पर डरे MP शफीकुर्रहमान बर्क, ऐसे किया था तालिबान का समर्थन
हालांकि कोर्ट ने डेनियल को राहत देते हुए ला फोगाटा मैक्सिकन ग्रिल एंड बार पर जुर्माना लगाया है और 30 दिन के अंदर लगभग 40 करोड़ 88 लाख रुपये का मुआवजा पीड़ित को देने के लिए कहा है. डेनियल ने दावा किया था कि बार टेंडर की ट्रेनिंग सही से नहीं हुई थी इसीलिए उसने उसे ज्यादा शराब पिला दी.
LIVE TV