डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच पहले शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने दोनों देशों के बीच ‘असाधारण’ संबंधों के बारे में उम्मीद जताई है.
Trending Photos
नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच आज सोमवार को फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में मुलाकात हुई. यहां के राष्ट्रपति भवन में दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस ऐतिहासिक और पहली शिखिर वार्ता के शुरू में ट्रंप ने फीफा विश्व कप के सफल आयोजन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बधाई दी.
शिखिर वार्ता के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए. ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास बात करने के लिए बहुत अच्छी चीजें हैं. चीन के साथ व्यापार से सैन्य तक, मिसाइल से लेकर परमाणु तक, हम सब कुछ पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हमारे पारस्परिक मित्र हैं. हम उन को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं.'
व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'हमारे पास यह एक बड़ा अवसर है. सच कहूं तो हम पिछले काई सालों से सही से मिल भी नहीं पा रहे थे.'
We have a lot of good things to talk about. We have discussions on everything from trade to military to missiles to nuclear to China. We will be talking a little bit about China, our mutual friend, President Xi: US President Donald Trump on meeting Russia President Putin pic.twitter.com/qFVbZj86lR
— ANI (@ANI) 16 जुलाई 2018
शिखिर वार्ता से पहले ट्रंप नेयहां नाश्ते पर फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनिस्टो से मुलाकात की. डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अमेरिकरा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे. उन्होंने शिखर सम्मेलन की मेजबानी के रूप में नीनिस्टो की मेहमाननवाजी का धन्यवाद दिया और नाटों में उनकी भूमिका की सराहना की.
ट्रंप ने कहा, 'कुछ दिन पहले हमारे बीच एक अच्छी बैठक हुई थी, आपमें से कुछ लोग यहां थे, यह एक सफल बैठक रही थी. नाटो कभी एक साथ नहीं रहा. लोग अब भुगतान के लिए सहमत हुए हैं. वे अधिक तेजी से भुगतान कर रहे हैं. और यह शायद आज से पहले कभी इतना अधिक मजबूत नहीं था.'