वेनेजुएला के मादुरो ने 'हत्या' के प्रयास के लिए कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया
Advertisement

वेनेजुएला के मादुरो ने 'हत्या' के प्रयास के लिए कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया

अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कथित ‘‘हत्या के प्रयास’’ में किसी तरह की संलिप्तता से इनकार किया. 

विस्फोटकों से लदे ड्रोनों से हुए हमले में सात सैनिक घायल हो गये.(फाइल फोटो)

कराकस: अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कथित ‘‘हत्या के प्रयास’’ में किसी तरह की संलिप्तता से इनकार किया जबकि मादुरो ने इसके लिए विपक्ष और कोलंबिया के अपने समकक्ष जुआन मैनुएल संतोस को जिम्मेदार ठहराया. वेनेजुएला की अति वामपंथी सरकार ने कहा कि काराकस में कल सैन्य परेड के दौरान विस्फोटकों से लदे ड्रोनों से हुए हमले में सात सैनिक घायल हो गये. मादुरो ने इस हमले के लिए कोलंबिया के निवर्तमान राष्ट्रपति संतोस और देश के ‘‘अति दक्षिण वर्ग’’ विपक्ष पर उंगली उठाई. 

एक रहस्यमयी विद्रोही संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा, ‘‘इसमें अमेरिकी सरकार की कोई संलिप्तता’’ नहीं है. ’’ उन्होंने यहां तक कहा कि यह घटना ‘‘खुद (वेनेजुएला) सरकार द्वारा दिया गया झांसा हो सकती है. ’’ वेनेजुएला में इस घटना को कई गिरफ्तारी हुई हैं और अटार्नी जनरल तारक विलियम साब ने कड़ी सजा की चेतावनी दी है.

fallback

मादुरो ने घटना के बाद कहा, ‘‘यह हमला मेरी हत्या के लिए किया गया था, उन्होंने आज मेरी हत्या करने की कोशिश की. ’’ कल देर शाम ‘नेशनल मूवमेंट आफ सोल्जर्स इन टी शर्ट’ नाम के एक असैन्य एवं सैन्य विद्रोही समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. 

 

Trending news