शर्मनाक! रमजान के दौरान लड़की के शॉर्ट ड्रेस पहनने पर जड़ दिया थप्पड़, WATCH VIDEO
Advertisement
trendingNow1330827

शर्मनाक! रमजान के दौरान लड़की के शॉर्ट ड्रेस पहनने पर जड़ दिया थप्पड़, WATCH VIDEO

महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाएं भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला तुर्की में सामने आया है, बस में सवार व्‍यक्ति ने अपनी सहयात्री लड़की पर इसलिए हमला कर दिया कि उसने रमजान के पवित्र महिने के दौरान शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी.

तस्वीर और वीडियो के लिए साभार (Haberler.com)

नई दिल्‍ली : महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाएं भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला तुर्की में सामने आया है, बस में सवार व्‍यक्ति ने अपनी सहयात्री लड़की पर इसलिए हमला कर दिया कि उसने रमजान के पवित्र महिने के दौरान शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी.

चेहरे पर पीछे से हमला किया

एसेना मेलिसा सगलम (21) एक यूनिवर्सिटी की छात्रा है, जो इस्‍तांबुल में बस में सफर कर रही थी. हमलावर ने सफर के दौरान उसके चेहरे पर पीछे से हमला कर दिया. सगलम ने कहा कि पूरे रास्‍ते उसकी सीट के पीछे बैठा हमलावर शख्‍स उसे मौखिक रूप से बोलकर परेशान करता रहा. वह कह रहा था कि रमजान के दौरान शॉर्ट ड्रेस नहीं पहननी चाहिए. इस पवित्र महीने में शॉर्ट ड्रेस पहनना अपराध है. हालांकि वह उसे इग्‍नोर करती रही.

भागते हुए भी दी चेतावनी

रास्‍ते में एक स्‍टैंड पर बस रुकने के बाद अचानक उस शख्‍स ने लड़की के मुंह पर पीछे से हमला किया और तेजी से बस से नीचे भागने लगा. बस से भागते हुए उसने लड़की को चेतावनी दी कि वो इस तरह शॉर्ट ड्रेस दोबारा न पहने. आरोपी को राहगीरों ने पीछा कर पकड़ लिया. 

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे उकसाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. सगलम ने कहा कि जब से मैं बस में बैठी थी तब से वह तंज कस रहा था कि रमजान के दौरान ऐसी ड्रेस कैसे पहन सकती हो, तुमको शर्म आना चाहिए. उन्‍होंने बताया कि इसके बाद उसने हैंडफोन लगा लिया ताकि उसकी बातों को इग्नोर किया जा सके, लेकिन उसके बाद उसने हमला कर दिया.

 

Trending news