World's Oldest Tree: 5000 साल से भी ज्यादा पुराना पेड़, नहीं जानते होंगे इसकी खासियत
Advertisement
trendingNow11204836

World's Oldest Tree: 5000 साल से भी ज्यादा पुराना पेड़, नहीं जानते होंगे इसकी खासियत

Oldest Tree In The World: चिली के एक नेशनल पार्क में मौजूद दुनिया के सबसे पुराने पेड़ की उम्र (Age) पांच हजार साल से भी ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे बुजुर्ग पेड़ (Oldest Tree) अब तक हरियाली से भरपूर है. 

Photo Credit : Reuters

Specialty Of Oldest Tree: चिली के दक्षिणी एरिया में एक अलर्स कोस्तेरो नाम का नेशनल पार्क (Alerce Costero National Park) है. ये पार्क दुनिया के सबसे पुराने पेड़ का घर है. ये पेड़ साइप्रेस ट्री यानी सनौवर है. वैज्ञानिकों ने इस पेड़ को बड़ा ही रोचक नाम दिया है. बता दें कि वैज्ञानिक इसे ग्रेट गैंडफादर (Great Grandfather) कहते हैं. 

5,484 साल का पेड़

इकोलॉजिस्ट जोनाथन बारिचविच (Jonathan Barichevich) के मुताबिक इस पेड़ की उम्र 5,484 साल है. वो बताते हैं कि इस स्पीशीज (Cypress) के पेड़ खत्म होते जा रहे हैं. उन्होंने कंप्यूटर मॉडल का इस्तेमाल कर पेड़ की पूरी हिस्ट्री (History) का पता लगाने की कोशिश की.

ये भी पढें: कोरोना काल में बिना मास्क घूमा 'स्पाइडरमैन', कोर्ट ने ठोका 2.25 लाख का जुर्माना

हरा-भरा पेड़

इस पेड़ के ऊपर एल्गी, फंगस समेत कुछ छोटी झाड़ियों (Greenery) को भी देखा जा सकता है. जोनाथन का कहना है कि वो इस पेड़ के 80% डेवलपमेंट के बारे में पता कर चुके हैं. यानी केवल 20% चांसेस हैं कि पेड़ की उम्र बताई गई उम्र से कम निकले. इसका तना (Stem) काफी मोटा है. ये पेड़ धरती पर मौजूद सभी पेड़ों से सबसे ज्यादा बुजुर्ग (Oldest) है. 

ये भी पढें: मिलिए असल जिंदगी के 'विकी डोनर' से, 15 बच्चों को जन्म देकर अब ऐसी मुश्किल में फंसा

मेथुसेलाह को हराया

आपको बता दें कि इस पेड़ ने कैलिफोर्निया के ब्रिस्टलकोन पाइन पेड़ (जिसे मेथुसेलाह (Methuselah) के नाम से जाना जाता है) को हराया और सबसे पुराने पेड़ का खिताब जीत लिया. ट्री रिंग लेबोरेट्री के डायरेक्टर के मुताबिक जोनाथन ने जिस तकनीक से इस पेड़ की उम्र (Age Of Tree) निकाली, वो लगभग सही हो सकती है.

LIVE TV

Trending news