कौन हैं अभिनेत्री गौतमी, जिन्होंने गंभीर आरोप लगाकर छोड़ी भाजपा

गौतमी तडिमल्ला ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना 25 साल का नाता तोड़ रही हैं क्योंकि पार्टी के एक धड़े ने उस व्यक्ति का समर्थन किया जिसने उनके साथ धोखाधड़ी की थी. 

Written by - Vineet Sharan | Last Updated : Oct 23, 2023, 12:28 PM IST
  • सोशल मीडिया पर गौतमी तडिमल्ला ने दिया बयान
  • पैसे, संपत्ति और दस्तावेजों की धोखाधड़ी हुई
कौन हैं अभिनेत्री गौतमी, जिन्होंने गंभीर आरोप लगाकर छोड़ी भाजपा

चेन्नई:जानी मानी तमिल अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने सोमवार को कहा कि वह भाजपा के साथ नाता तोड़ रही हैं. वह 25 साल से पार्टी से जुड़ी थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के एक वर्ग ने उस व्यक्ति का समर्थन किया जिसने उनके साथ धोखाधड़ी की थी. उन्होंने एक बार फिर बताया कि उन्होंने इस धोखाधड़ी के बारे में पुलिस में शिकायत की थी . उन्होंने अपने इस्तीफे के सोशल मीडिया पोस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई को टैग किया है. 

कौन हैं गौतमी तडिमल्ला 
गौतमी तडिमल्ला ने हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. गौतमी 1987 से 1998 तक दक्षिण भारत की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक थीं. गौतमी 2004 से 2016 तक एक्टर कमल हासन के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. 1998 में गौतमी ने एक बिजनेसमैन संदीप भाटिया से शादी की थी. 1999 में उनका तलाक हो गया था. उनकी एक बेटी है, जिसका जन्म 1999 में हुआ.

टिकट कटने पर क्या बोलीं
गौतमी तडिमल्ला ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ में अपने अकाउंट पर बयान अपलोड किया है. इसमें गौतमी ने कहा कि पार्टी ने तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनावों में टिकट देने का आश्वासन अंतिम मिनट में रद्द कर दिया. फिर भी वह भाजपा के लिए प्रतिबद्ध रहीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने भारी मन और निराशा के साथ भाजपा से इस्तीफा देने का फैसला किया है .  

गौतमी तडिमल्ला ने कहा कि उन्हें 2021 के चुनावों के दौरान राजपलायम के विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह आश्वस्त थीं कि उन्हें वहां से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, जिसके बाद उन्होंने खुद को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया. चुनाव लड़ने का यह आश्वासन अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. 

हुआ धोखा
गौतमी ने आरोप लगाया, ‘‘एक व्यक्ति ने ‘‘मेरे पैसे, संपत्ति और दस्तावेजों की धोखाधड़ी की. मुझे भाजपा और नेताओं से तो कोई समर्थन नहीं मिला, बल्कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उसी व्यक्ति की मदद और समर्थन कर रहे हैं, जिसने मेरे जीवन की कमाई की धोखाधड़ी की.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और न्यायिक प्रणाली से उम्मीद है. आरोपी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पिछले 40 दिनों से फरार है’’. उन्होंने कहा कि वह ‘‘पीड़ा और दुख में लेकिन बहुत दृढ़ संकल्प के साथ’’ इस्तीफा पत्र लिख रही हैं. 

ये भी पढ़ें- Dussehra 2023: दशहरे के दिन बन रहे दो शुभ योग, शाम को इस समय पूजा करने से होगी हर इच्छा पूरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़