PM Kisan Samman Nidhi Yojana: सरकार की तरफ से क‍िसानों और आर्थ‍िक रूप से गरीबों के ल‍िए कई तरह की योजनाएं संचाल‍ित की जा रही हैं. क‍िसानों के ल‍िए केंद्र की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजना 'प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि' है. इस योजना को क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त करने के ल‍िए शुरू क‍िया गया था. इसके तहत लाभार्थी क‍िसानों को सालाना 6000 रुपये द‍िये जाते हैं. ये पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िश्‍तों में द‍िया जाता है. अब सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 16वीं क‍िस्‍त क‍िसानों को जारी की जानी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15वीं क‍िश्‍त का पैसा नवंबर 2023 में भेजा गया


इससे पहले क‍िसानों के खाते में 15वीं क‍िश्‍त का पैसा नवंबर 2023 में भेजा गया था. अब 16वीं क‍िश्‍त का पैसा मार्च में आने की उम्‍मीद की जा रही है. सूत्रों का कहना है क‍ि सरकार 16वीं क‍िश्‍त के पैसे को लोकसभा चुनाव की आचार संह‍िता लागू होने से पहले ट्रांसफर करना चाहती है. अगर आप यह जानना चाहते हैं क‍ि 16वीं क‍िश्‍त का पैसा आपको म‍िलेगा या नहीं? इस जानकारी के ल‍िए आप लाभार्थ‍ियों की ल‍िस्‍ट चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं ल‍िस्‍ट में नाम चेक करने का तरीका-


कैसे चेक करें
> सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
> वेबसाइट पर जाने के बाद 'फॉर्मर कॉर्नर' सेक्‍शन में जाएं.
> अब 'Know Your Status' के ऑप्शन में जाकर क्लिक करें.
> इसके बाद यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
> अब स्क्रीन पर द‍िखाई देने वाले कैप्चा कोड को भर दें.
> सभी जानकारी को भरने के बाद गेट डिटेल वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
> आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे. आपके सामने आपका स्टेटस द‍िखाई देने लगेगा.
> आप यहां से जान पाएंगे क‍ि आपको क‍िश्‍त का फायदा म‍िलेगा या नहीं.


कुछ क‍िसान सरकार की तरफ से म‍िलने वाली इस योजना के फायदे को उठाने से वंच‍ित भी रह सकते हैं. यानी कुछ कम‍ियों के कारण उनकी क‍िस्‍त अटक सकती है. आइए जानते हैं क‍िन क‍िसानों का पैसा अटक सकता है?


ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा नहीं करने पर
सरकार की तरफ से क‍िसानों की ई-केवाईसी कराने के ल‍िए लंबे समय से जोर द‍िया जा रहा है. लेक‍िन इसके बावजूद भी तमाम क‍िसान ऐसे हैं ज‍िनका ई-केवाईसी से जुड़ा काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. नियमानुसार हर लाभार्थी को ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा करना जरूरी है. इसके नहीं होने पर पात्र क‍िसान क‍िस्‍त से वंचित रह सकता है. ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने के ल‍िए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर प्रक्र‍िया पूरी कर सकते हैं. आप पीएम क‍िसान की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट pmkisan.gov.in के जर‍िये भी केवाईसी कर सकते हैं.


फॉर्म में कोई गलती हुई तो...
अगर आपने इस सरकारी योजना के फॉर्म को भरने में क‍िसी प्रकार की गलती कर दी है तब भी आपको र‍िजेक्‍ट क‍िया जा सकता है. आमतौर पर क‍िसानों से होने वाली गलती में गलत नाम दर्ज करना, अंग्रेजी की जगह हिंदी में नाम ल‍िखना, जेंडर गलत भरना या आधार नंबर गलत दर्ज करना है. इसल‍िए फॉर्म भरते समय ऊपर बताई गई अलग-अलग गलत‍ियों का ध्‍यान रखें.


लैंड वेर‍िफ‍िकेशन
अगर आपका अभी तक भी लैंड वेर‍िफ‍िकेशन का काम पूरा नहीं हुआ तो आपकी पीएम क‍िसान की 16वीं क‍िस्‍त रुख सकती है. केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना से जुड़े हर किसान को भू-सात्‍यापन कराना जरूरी है. आपकी तरफ से दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत होने पर भी आप क‍िस्‍त से वंचित रह सकते हैं.