नई दिल्ली : मिजोरम वि‍धानसभा चुनाव 2018 (Mizoram Assembly Elections 2018) के परिणाम कांग्रेस को झटका दे सकते हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में उसके हाथ से सत्ता निकल सकती है. इंडिया टीवी और नेता के एग्जिट पोल के मुताबिक 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में कांग्रेस सिमटकर 15 सीटों पर आ सकती है. वहीं पर मिजो नेशनल फ्रंट को सबसे ज्यादा 19 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एग्जिट पोल के मुताबिक पर मिजोरम में कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. अन्य दलों को 26 फीसद वोट का अनुमान है.सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को 14 से 18 और एमएनएफ को 16 से 20 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दूसरे दलों को 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के मुताबिक मिजोरम में कांग्रेस को 16 और मिजो नेशनल फ्रंट को 18 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 6 सीटें मिल सकती हैं. मिजोरम में बहुमत का आंकड़ा 21 का है.


2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी. इस बार के चुनावों में बीजेपी ने भी दमखम लगा रखा है.


VIDEO: मिजोरम में चलती गाड़ी से निकले पीएम मोदी, लोगों ने ऐसे किया स्वागत


मिजोरम में कांग्रेस पिछले 10 साल से सत्ता में है. यहां पर अब तक कोई भी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में नहीं लौट पाई है. लेकिन कांग्रेस के सबसे बड़े नेता और सीएम पु ललथनहावला ने दावा किया था कि वह कांग्रेस को सत्ता में वापस लेकर आएंगे. चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर मिजो नेशनल फ्रंट और बीजेपी में शामिल हो चुके थे. ऐसे में तभी अनुमान लगाया गया था कि मिजोरम में इस बार कांग्रेस अपनी सत्ता गंवा सकती है.


नॉर्थ ईस्ट में मिजोरम ही अकेला राज्य है, जहां पर अब तक कांग्रेस का कब्जा है. इससे पहले बीजेपी उसके हाथ से असम, मणिपुर, अरुणाचल और मेघालय छीन चुकी है. ऐसे में अगर ऐसा ही ट्रेंड रहा तो कांग्रेस की नॉर्थ ईस्ट से भी विदाई हो सकती है.