Trending Photos
Madha Lok Sabha Seat: राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारी दाखिल करने के लिए शानदार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कुछ उम्मीदवार सजे हुए ट्रकों में आ रहे हैं, तो कुछ बैलगाड़ी में ढोल-बाजे बजाते हुए चुनाव कार्यालय पहुंच रहे हैं. उम्मीदवारों की अजीबोगरीब वेशभूषा भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. अब महाराष्ट्र में सतारा और सोलापुर जिले की विधानसभाओं को मिलाकर बने माढ़ा लोकसभा क्षेत्र में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां निर्दलीय उम्मीदवार राम गायकवाड़ ने गुरुवार को यमराज का वेश धारण कर भैंस पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. वह अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, उनके हाथों में "देश में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए साक्षात यमराजों को ही लोकसभा में आना होगा" का पोस्टर था.
यह भी पढ़ें: IPL में एक और मिस्ट्री गर्ल! Video में शुभमन गिल का एक्सप्रेशन हुआ वायरल; आए मजेदार रिएक्शन
चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए अजब-गजब प्रदर्शन
राम गायकवाड़ पंढरपुर में रहते हैं. उनका कहना है कि मराठा समाज को ओबीसी में आरक्षण मिलना ही चाहिए, इस मुद्दे पर वे चुनाव लड़ने आए हैं. गायकवाड़ के समर्थकों का कहना है कि देश में फैले भ्रष्टाचार और हुकूमशाही को मिटाने के लिए यमराज (राम गायकवाड़) को ही चुनाव लड़ना होगा. यही वजह है कि वह मृत्यु के देवता 'यमराज' की वेशभूषा में और उनकी पसंदीदा सवारी भैंसे पर सवार एक व्यक्ति माढ़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने सोने और काले रंग की पोशाक और धोती पहने, दो उभरे हुए घुमावदार सफेद सींगों वाली चमचमाती सुनहरी टोपी और हाथ में चमकती गदा लिए राम गायकवाड़ ने घोषणा की कि वह देश को भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी और अन्य बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए संसद जाने को माढ़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: CR Patil: 12:39 बजे था शुभ मुहूर्त, नेताजी भरना चाहते थे पर्चा; कार्यकर्ता बने रोड़ा
भैंसे पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे
उन्होंने दावा किया कि वह देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने, मराठा आरक्षण सुनिश्चित करने, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकने, राजनीतिक दलों को तोड़ने की राजनीति को खत्म करने के लिए 'यमराज' की भूमिका निभा रहे हैं. इस अजीबोगरीब सीन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. उनके 100 से अधिक समर्थकों ने उनकी जय-जयकार की और नारे लगाए. वह भैंसे पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. आत्मविश्वास से भरे गायकवाड़ ने चारों ओर एक खतरनाक नजर डाली और फिर नामांकन करने अंदर चले गए. (इनपुट आईएएनएस से भी)