Aghori baba in Hindi: सनातन धर्म में साधु-संतों का बड़ा महत्‍व है. इन साधु-संतों की कई बिरादरियां हैं और भगवान की भक्ति करने के इनके तरीके भी अलग-अलग हैं. कुछ साधु-बाबा तो ऐसे हैं, जिनका जीवन बेहद रहस्‍यमयी है. फिर चाहे वे पुरुष नागा साधु हों, महिला नागा साधु हों या अघोरी बाबा. साधु-संतों की ये बिरादरी आम लोगों के बीच नहीं रहती है बल्कि जंगल-पहाड़ों और गुफाओं में रहती है. ये बाबा कुंभ, महाकुंभ जैसे खास मौकों पर ही बाहर आते हैं और जल्‍द ही अपनी दुनिया में वापस लौट जाते हैं. लेकिन साधु-संतों की बिरादरी में एक बात आमतौर पर देखी जाती है कि वे अविवाहित होते हैं और ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं. लेकिन अघोरी बाबाओं के मामले में ऐसा नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शव के साथ संबंध बनाते हैं अघोरी बाबा 
 
अघोरी बाबा, साधु-संतों की ही एक अलग बिरादरी है. अघोर साधना आमतौर पर श्‍मशान घाट में की जाती है और ये बाबा श्‍मशान घाट में ही रहते हैं. घनी काली रात में वे तंत्र-मंत्र करते हैं. शवों के साथ संबंध बनाते हैं, अधजली लाखों का मांस खाते हैं. सुनने में अघोरियों का जीवन और उनके काम खासे वीभत्‍स लगते हैं लेकिन ये उनका शिव जी की साधना करने का अलग तरीका है. कहा जाता है कि अघोरी बाबा महिलाओं से मासिक धर्म के दौरान संबंध बनाते हैं. साथ ही वे शव के साथ भी संबंध बनाते हैं. उनका मानना है कि यदि वे शारीरिक संबंध बनाने के दौरान भी भगवान की भक्ति कर सकते हैं तो यह उनकी साधना को एक ही अलग स्‍तर देता है. 


वेशभूषा भी रोचक होती है 


अघोरी बाबाओं के जीवन, भगवान की भक्ति करने के अनूठे तरीके के साथ-साथ उनकी वेशभूषा भी खासी अजीब होती है. अघोरी बाबा अपने शरीर पर राख लपेटते हैं, लंबी जटाएं रखते हैं और जानवरों की खाल पहनते हैं. अघोरियों का मानना है कि शव के साथ संबंध बनाने से उनकी तंत्र शक्ति प्रबल होती है. अघोरियों को कुत्‍तों से बहुत प्रेम होता है, वे हमेशा अपने साथ कुत्‍ता रखते हैं. इसके अलावा अघोरी बाबा कई तरह के नशे भी करते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें