Kemdrum Yog In Kundli: कुंडली में कई तरह के योग बनते हैं कुछ शुभ और कुछ अशुभ. इन योगों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर साफ और गहरा दिखाई देता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. कहते हैं कि अगर चंद्रमा शुभ स्थिति में न हो तो व्यक्ति को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चंद्रमा से तीन प्रकार के शुभ योग बनते हैं सुनफा, दुरधरा और चंद्रमा अनफा इसके अलावा चंद्रमा से एक अशुभ योग भी बनता है जिसे केमद्रुम योग कहा जाता है. कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुंडली में केमद्रुम योग होता है उसका भाग्य कभी साथ नहीं देता. इसका कुंडली में होने से कई सारे शुभ योग का भी असर कम हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे बनता है केमद्रुम योग?


- केमद्रुम योग तब बनता है जब चंद्रमा के दोनों तरफ कोई ग्रह उपस्थित नहीं होता. या उस पर किसी ग्रह की दृष्टि नहीं होती.


केमद्रुम योग बनने के व्यक्ति को झेलनी पड़ती है कई परेशानियां 


केमद्रुम योग जिस व्यक्ति की कुंडली में बन जाता है उसे मानसिक रोग हो सकते हैं. ऐसे व्यक्ति हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहता है. उसे कभी भी भाग्य का साथ नहीं मिलता. जिस कारण उसे जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति नहीं होती. ऐसे व्यक्ति को कई बार अपना करियर तक बदलना पड़ जाता है क्योंकि उसे सफलता नहीं मिलती. 


- केमद्रुम योग जिस व्यक्ति की कुंडली में बन जाता है उसे गरीबी का सामना करना पड़ती है. ऐसे व्यक्ति के पास पैसा नहीं टिकता. उसे हमेशा धन का अभाव रहता है. कई बार ऐसे व्यक्ति को कोई लाइलाज बीमारी का सामना भी करना पड़ जाता है. कहते हैं कुंडली में केमद्रुम योग होने से व्यक्ति को माता का सुख भी नहीं मिलता.


किन राशिवालों के लिए है सबसे ज्यादा अशुभ


केमद्रुम योग मीन, वृश्चिक और कर्क राशिवालों के लिए सबसे ज्यादा खराब होता है. इस राशिवाले लोगों के कुंडली में केमद्रुम योग होते उनका जीवन कष्यमय हो जाता है.   


केमद्रुम योग का असर कम करने के उपाय


- कुंडली में केमद्रुम योग हो तो व्यक्ति को हर सोमवार शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. इससे इसका असर कम हो जाता है.


- केमद्रुम योग का असर कम करने के लिए व्यक्ति को रोजाना सुबह अपनी मां के चरण स्पर्श कर उन्हें नमन करना चाहिए.


- कुंडली में केमद्रुम योग हो तो व्यक्ति को गर सोमवार चावल, दूध या चीनी का दान करना चाहिए.


- कुंडली में केमद्रुम योग हो तो व्यक्ति को "ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः" का रोजाना जाप करना चाहिए.


Maa Lakshmi: भूल से की गई इन गलतियों से घर छा जाती है कंगाली, एक मिनट भी घर में नहीं रुकती मां लक्ष्मी
 


3 दिन में पलटी मारेगी 4 राशि वालों की किस्‍मत! 'सूर्य' देंगे तगड़ा धन, बड़ी कामयाबी
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)