career horoscope 2023: गुजरते दिनों के साथ महीना खत्म होता है और नये माह की शुरुआत होती है. मई का महीना खत्म हो चुका है. ये लोगों को खट्टी-मिठी याद दे गया होगा. इस माह कई लोगों के सपनों को नये पंख लगे होंगे तो कई लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा. खैर, अब नये महीने जून की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने कई लोगों को विभिन्न तरह की उम्मीद होगी. ऐसे में आपके लिए लेकर आए हैं, मासिक राशिफल. आज के इस राशिफल में कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में बात करेंगे कि किन राशियों के लिए ये महीना सुखद रहने वाला है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को जून माह में व्यापार को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी और ई पेमेंट को बढ़ावा देना चाहिए. अब डिजिटल युग में इन चीजों का उपयोग करना ही चाहिए, लेकिन जरा सावधानी के साथ. बड़े फैसले लेने से फिलहाल बचना चाहिए, अन्यथा उनको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. जिन लोगों ने पहले कभी रियल एस्टेट में पैसा लगाया था, उनको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. मंदी की आशंका आपको परेशान कर सकती है, लेकिन मानसिकता को मजबूत बनाए रखना होगा. 


कन्या- कन्या राशि के लोगों को टैक्स के मामले में सावधानी बरतनी होगी और समय से जमा भी करना होगा, अन्यथा अर्थदंड भी भुगतना पड़ सकता है. क्रोध और जल्दबाजी की बजाय धैर्य और व्यवहार पर भी नियंत्रण रखना होगा. यदि कारोबार में पार्टनर आपके भाई ही हैं तो उनकी मदद से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा. 


वृश्चिक- इस राशि के व्यापारियों को टैक्स से संबंधित मामलों में बहुत ही अलर्ट रहना होगा, अन्यथा जुर्माना जैसी चीजों का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने प्रॉडक्ट की गुणवत्ता में वृद्धि करनी होगी. ग्राहकों की मांग के अनुसार, सामान को अपग्रेड करते रहना होगा. व्यापारी वर्ग को ऐसी कोई भी एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे कंपटीटरों को नीचा दिखाने का मौका मिले. बड़े कारोबारियों को लेन-देन करते समय दूसरे पक्ष की मनोदशा को भी भांपने की जरूरत होगी. 


मकर- मकर राशि के व्यापारी इस महीने अपने सभी दस्तावेज और कारोबार को चुस्त-दुरुस्त करके रख लें. कानूनी दांवपेच से बचकर रहें, नहीं तो कारोबार प्रभावित होगा. साझेदारों से मनमुटाव होने की आशंका है, जिससे समस्या आ सकती है. व्यापारिक मीटिंग में सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. 


कुंभ- कारोबारियों के लिए सरकार ने सीजीएसटी, एसजीएसटी और अन्य जो भी नियम बनाए हैं, उन नियमों का अनुशासन के साथ पालन करना चाहिए. क्लाइंटों को अपने सिर माथे पर लें, उनका पूरा सम्मान करें और उनकी बातों पर उत्तेजित न हों. उत्पादक अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नए ग्राहकों की तलाश करें. दिमाग में बहुत ही क्रिएटिव आइडिया आएगा, जिससे व्यापार को एक नया मोड़ मिलेगा.