Surya Gochar in Leo: सूर्य नारायण 17 अगस्त को अपने घर यानी सिंह राशि में पहुंच चुके हैं और 17 सितंबर तक यहीं पर रहने वाले हैं. ग्रहों में राजकुमार बुध यहां पर पहले से मौजूद हैं. कर्क राशि के विद्यार्थी यदि सफलता चाहते हैं तो ओवरकॉन्फिडेंस में बिल्कुल भी न आएं.  वहीं, सिंह राशि वालों में जोश तो फुल पावर में रहेगा, लेकिन इस जोश में होश से काम लेना होगा. इसी तरह कन्या राशि के विद्यार्थियों को कड़े मुकाबले का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशि


कर्क राशि के युवाओं को इस अवधि में अपने स्वभाव में परिवर्तन लाते हुए किसी भी विषय को बहुत अधिक महत्व नहीं देना चाहिए. विद्यार्थी पढ़ाई में पूरा मन लगाएं और ओवरकॉन्फिडेंस से तो दूर ही रहें. ओवरकॉन्फिडेंस में रहे तो सफलता उनसे दूर चली जाएगी, अपने कोर्स को परीक्षाओं के हिसाब से शेड्यूल कर समयबद्ध तरीके से पढ़ाई की तैयारी करें. युवा अपने मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करें, मित्र हैं तो उनके साथ प्यार स्नेह की भाषा ही रहनी चाहिए.


सिंह राशि


सूर्यदेव सिंह राशि में साल भर बाद अपने घर में लौटे हैं, वह आपके जीवन में नियम बनाने आए हैं, नियम से कार्य करेंगे तो उनकी कृपा भी आपको प्राप्त होगी क्योंकि वह आपकी राशि के लॉर्ड भी हैं. 17 सितंबर तक का समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. युवाओं में फुल कॉन्फिडेंस रहेगा, इसलिए लक्ष्य को पाने के लिए आपको पूरा प्रयास करना चाहिए, निश्चित रूप से आपका प्रयास सफल होगा. लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि फुल जोश के साथ फुल होश भी बना रहे.


कन्या राशि


कन्या राशि के विद्यार्थियों को अपने विषय में विशेषज्ञता लाने के लिए और अधिक मेहनत के साथ पढ़ाई की तैयारी करनी चाहिए, इस बार आपको कठिन कंपटीशन का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक पाना चाहते हैं तो नित्य प्रातःकाल सूर्य को अर्घ्य दें.


Sun Transit: इन लोगों के लिए शुभ फलदायी रहेगा सूर्य गोचर, 17 सितंबर तक मिलेंगे अच्छे परिणाम
Zodiac Color: प्रोफेशनल-रणनीतिक प्रयासों में सफलता दिलाता है ये रंग, वृश्चिक राशि के लिए होता है शुभ