Sun Transit In Leo: सूर्य गोचर ने इन राशि वालों को करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. युवा पिता के आशीर्वाद से फले-फूलेंगे और करियर में कामयाबी हाथ लगेगी.
Trending Photos
Sun Transit 2023: 17 अगस्त को हुआ सूर्य का परिवर्तन मेष राशि के युवाओं के करियर को अच्छा करने वाला है. वृष राशि के युवा अपने पिता के आशीर्वाद से आगे बढ़ सकेंगे. वहीं, मिथुन राशि के युवाओं को अपने कार्य में अच्छी सफलता मिलेगी. सूर्य देव 17 सितंबर तक सिंह राशि में ही रहेंगे, जहां पहले से ही कई ग्रह मौजूद हैं. ग्रहों की यह युति मेष, वृष और मिथुन राशि के युवाओं के लिए 17 तारीख तक कैसी स्थिति रहने वाली है, आइए इसे समझें.
मेष राशि
सूर्य का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. यदि युवा अपने करियर की ओर अधिक फोकस करेंगे तो उनका मानसिक तनाव कम होगा. जो विद्यार्थी किन्हीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए 17 सितंबर तक का समय बहुत ही अच्छे परिणाम देने वाला हो सकता है. बस मेहनत से अपने लक्ष्य को साधने में जुटे रहें. यदि आपने कोई परीक्षा दी है और परिणाम किन्हीं कारणों से रुका हुआ है तो वह भी अब प्राप्त होगा, जिसमें आपको सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश करने वालों को नई नौकरी मिलने की पूरी संभावना दिख रही है, इसलिए इस माह में आपको मानसिक चिंता से दूर रहना चाहिए.
वृष राशि
वृष राशि के युवाओं को आलस्य का मतलब अच्छी तरह से समझना होगा. यदि आपने इस बीच अपने कार्यों को आलस्य के चलते पिछाड़ा या अन्य किसी तरह की लापरवाही की तो वह आपको महंगी पड़ सकती है. 17 सितंबर तक का समय आपको अपने सारे सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सूर्य देव कह रहे हैं. युवाओं को अपनी प्रगति और टारगेट पूरा करने के लिए पिता का सानिध्य बहुत ही अधिक लाभ देने वाला रहेगा, इसलिए जब भी समय मिले, उनके साथ बैठें और मौका लगे तो सेवा भी करें. सुबह जल्दी उठकर सूर्य को अर्घ्य दें. इसे एक महीने ही नहीं, बल्कि हमेशा के लिए नियम बनाकर करें तो आपको करियर में उन्नति होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के युवाओं को 17 सितंबर तक अपने नेटवर्क को मजबूत करने का लाभ मिलेगा. युवाओं को अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, जिससे वह प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. इस बीच आपकी मुलाकात कुछ ऐसे महत्वपूर्ण लोगों से होगी, जो भविष्य में आपका सहयोग करेंगे.
Buri Nazar: घर को बुरी नजर से बचाएंगे ये आसान उपाय, एक बार जरूर आजमाकर देखें |
Feng Shui: जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं फेंगशुई के ये उपाय |