Bhadra Rajyog In Kundali: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना महत्व है. हर ग्रह अपने निश्चित समय पर ही गोचर करता है. बुध ग्रह इस माह 24 जून को गोचर करने जा रहा है. बुध के गोचर करने से मिथुन राशि में भद्र योग का निर्माण हो रहा है. बता दें कि इसे ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ योग माना गया है, जो कि कुछ राशि वालों के लिए बेहद लाभदायी होगा. इस समय 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी कुंडली में धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं. आइए जानें इन राशि वालों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीन राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध के गोचर से भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है. इस दौरान कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा. भद्र राजयोग बनने से मीन राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. बता दें कि बुध आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संचरण करने जा रहे हैं. ऐसे में आपको वाहन और प्रॉपर्टी का लाभ हो सकता है. वहीं, जो लोग रियल स्टेट, जमीन जायदाद और बैंकिंग आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. वहीं, व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी इस समय अच्छा लाभ होगा. इस दौरान आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सम्मान में बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं, इस समय आपके सुख-साधनों में भी वृद्धि होगी.


कुंभ राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए ये भद्र राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है.बता दें कि आपकी गोचर कुंडली में बुध पंचम भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में आपको संतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरीपेशा लोग भी इस समय अच्छी तरक्की करेंगे. इस अवधि में आप अपना काम समय पर पूरा कर पाएंगे. ऐसे में इस समय आपको आकस्मिक धन लाभ होगा. ऐसे में प्रयास करते रहें. इतना ही नहीं, इस समय आपको प्रेम-संबंधों में सफलता मिल सकती है.


तुला राशि


बुध के गोचर से भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है, तो कि तुला राशि वालों के लिए फायदेमंद रहेगा. बता दें कि बुध आपकी राशि से भाग्य स्थान में भ्रमण करने वाले हैं. ऐसे में आपको किस्मत का साथ मिलेगा. बता दें कि शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसारर शुक्र की बुध ग्रह के साथ मित्रता का भाव है. ऐसे में आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें अच्छा लाभ होगा. वहीं, प्रतियोग छात्रों को भी इस समय परीक्षा में सफलता मिल सकती है.


nakshatra: इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों को मिलता है राज सिंहासन, राजाओं की तरह बिताते हैं जीवन!
 


bay leaf: तेज पत्ते के इन टोटकों से बनता है धन योग, पर्स कभी नहीं रहता है खाली!
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)