Mercury Transit in Leo 2023 in Hindi: बुध ग्रह धन, व्‍यापार, बुद्धि, तर्क और संवाद के कारक हैं. कुंडली में बुध शुभ हो तो जातक बड़ा कारोबारी, बुद्धिमान और संवाद शैली में निपुण बनता है. इसलिए बुध की स्थिति में बदलाव बहुत अहम माना जाता है. हाल ही में 25 जुलाई 2023 को बुध ग्रह गोचर करके सिंह राशि में आए हैं. बुध के सिंह राशि में प्रवेश से लक्ष्‍मी नारायण राजयोग बना है. इससे सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है. वहीं कुछ राशि वालों के लिए बुध गोचर से बना लक्ष्मी नारायण योग बहुत लाभदायी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुध गोचर का राशियों पर सकारात्‍मक असर


मेष राशि : बुध के सिंह राशि में प्रवेश से बना लक्ष्‍मी नारायण राजयोग मेष राशि वालों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा. ये जातक अपनी बुद्धिमत्‍ता के दम पर लाभ कमाएंगे. तरक्‍की होगी. कह सकते हैं कि आपका अच्‍छा समय चलेगा. आपके काम बनेंगे. विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. 


मिथुन राशि : बुध का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वाले जातकों की किस्‍मत चमकाने वाला है. बुध ग्रह मिथुन राशि के स्‍वामी हैं और इस राशि के जातकों पर उनकी विशेष कृपा रहती है. आपको धन लाभ होगा. सेहत बेहतर होगी. पद, मान-सम्‍मान मिलेगा. विशेषकर लेखन से जुड़े लोगों को लाभ होगा. 


सिंह राशि: बुध ने गोचर करके सिंह राशि में ही प्रवेश किया है और लक्ष्‍मी नारायण राजयोग बना रहा है. इन जातकों को धन लाभ होगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा. नुकसान से उबरेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप धन संचय करने में सफल हो पाएंगे.


तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को बुध गोचर बहुत लाभ देगा. लक्ष्‍मी नारायण योग इन जातकों को किस्‍मत का भरपूर साथ दिलाएगा. नौकरी और व्यापार में खूब तरक्‍की होगी. खासतौर पर जो लोग रचनात्‍मक क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्‍हें विशेष लाभ होगा. 


कुंभ राशि: बुध का राशि गोचर कुंभ राशि वाले जातकों के लिए भी बेहद शुभ है. इन जातकों को करियर, व्‍यापार में लाभ होगा. साथ ही निजी जीवन भी अच्‍छा रहेगा. लव लाइफ शानदार रहेगा. पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. संतान सुख मिल सकता है. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)