Budh Margi Effect 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह का अपना स्थान परिवर्तन कर ने का एक निश्चित समय होता है. बता दें कि 2 अक्टूबर को बुध कन्या राशि में मार्गी हो जाएंगे और इसी के साथ इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा. 10 सितंबर को बुध कन्या राशि में वक्री हुई थे और 2 अक्टूबर को पूरी तरह  से मार्गी हो जाएंगी. ज्योतिष में बुध को एक शुभ ग्रह माना गया है. आज हम जानेंगे बुध के मार्गी होने से किन राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं. ऐसे में बुध का मार्गी होना इन जातकों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालेगा. इस दौरान इन लोगों को स्वास्थ्य  संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में दुश्मनों से सावधान रहने की जरूरत है, वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस अवधि में किसी पर जल्दी से भरोसा करने की गलती न करें. लेकिन मेष राशि के नौकरीपेशा जातकों को अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. इस दौरान जो जातक नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं उन्हें बुध शुभ अवसर प्रदान करेगा. इस दौरान थोड़ा सतर्क रहकर ही बुध के अशुभ प्रभावों से बचना जा सकता है.


कर्क राशि- बता दें कि बुध इस राशि के तीसरे और बाहरवें भाव के स्वामी माने जाते हैं. और इस समय बुध तीसरे भाव में वक्री होंगे. ऐसे में बुध की स्थिति संचार और व्यक्ति के सामान्य जीवन को प्रभावित कर सकती है. इस दौरान आपको किसी से बात आदि करते समय विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. वरना सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों का गलत मतलब निकाल सकता है. इस अवधि में कार्यस्थल पर खास सावधान रहने की जरूरत है, वरना परेशानियों में पड़ सकते हैं. ऐसे में सावधान रहकर ही आने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है. 


सिंह राशि- इस राशि के दूसरे और एकादश भाव के स्वामी बुध हैं. इस राशि के लिए बुध योगकारक ग्रह भी हैं. ऐसे में इस अवधि में इन जातकों को मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं. बुध मार्गी के दौरान पारिवारिक जीलवन में अशांति का माहौल रह सकता है. किसी बात पर विवाद बढ़ सकता है. निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोच समझ कर ही निवेश करें वरना आर्थिक नुकासन का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, इस दौरान संपत्ति नें निवेश भी हानि पहुंचा सकता है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)