Nakshatra and Career: क्या आप युवा हैं और एक अच्छा सा प्रोफेशन अपनाने के बारे में सोच रहे हैं, किंतु आपको समझ में नहीं आ रहा है. कोई कुछ तो कोई कुछ बता रहा है, जिसको लेकर आप असमंजस की स्थिति में हैं. यदि यह सारे लक्षण हैं तो हम आपकी मदद करेंगे हम आपको बताएंगे कि आपको कौन सा व्यापार या प्रोफेशन चुनना चाहिए. अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार जानिए कि आप किस क्षेत्र में अधिक सफल होंगे.  जन्म के नक्षत्र के अनुसार ही व्यापार करने पर आपका व्यापार स्वतः ही गतिशील हो जाता है, दरअसल जिस नक्षत्र में व्यक्ति जन्म लेता है, वही उसकी वर्थ होती है और यही वर्थ उसे अर्थ की प्राप्ति कराती है. यहां पर हम अश्विनी, भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा और आद्रा नक्षत्र वालों के विषय में जानेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विनी नक्षत्र - ऐसे लोग ट्रैवलिंग, खेलकूद, दवा, कृषि, जिम या फिर जौहरी का कार्य कर सकते हैं.


भरणी नक्षत्र - इस नक्षत्र के लोग सेवा प्रदाता है, विभिन्न प्रकार की सर्विसेज देने का कार्य करते हैं, किसी प्रतिष्ठान में नौकरी, नर्सरी स्कूल यानी छोटे बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते हैं.


कृतिका नक्षत्र - कृतिका नक्षत्र के लोग नुकीली चीजों का व्यापार कर सकते हैं, कोई ऐसा सूक्ष्म कार्य जो सामान्यतः दूसरे न कर सकें, वकील या फिर जज भी बन सकते हैं. 


रोहिणी नक्षत्र - ऐसे लोग भोजनालय खोल सकते हैं, अच्छे कलाकार होते हैं जो  गायक या संगीतकार, रचनाकार या फिर कवि बन सकते हैं. 


मृगशिरा नक्षत्र - मृगशिरा नक्षत्र में जन्मे लोग सब्जियों का कार्य करते हैं, स्कूल कॉलेज खोल सकते हैं, लेखा जोखा रखने वाले मुनीम, एकाउंटेंट या फिर कपड़े के व्यापारी बन सकते हैं. 


आद्रा नक्षत्र - ये बिजली से जुड़ा कारोबार, रोशनी, कंप्यूटर का काम, गणितज्ञ या फिर सफल वैज्ञानिक बन सकते हैं. इन्हें कोई खुला काम नहीं करना चाहिए, पैकेजिंग का काम करना फायदेमंद रहेगा.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)