Snake In Dream: सपने में बार-बार आ रहा है काला-मोटा कोबरा, जानिए किस बात का है इशारा?
Dream Interpretation: नींद में सपने तो सभी देखते हैं लेकिन कई सपने बार-बार रिपीट मोड पर आते हैं. वास्तु शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इन सपनों के कई खास मतलब होते हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है.
Swapna Shastra: सपने देखना आम बात है लेकिन स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के कुछ खास मतलब बताए गए हैं. कई बार ऐसा होता है कि एक ही सपना बार-बार आता है. असल में यह जीवन में होने वाली किसी बड़ी घटना का संकेत होता है. कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें सपने में सांप दिखाई देता है आखिर इसका मतलब क्या होता है? स्वप्न शास्त्र में सांप से जुड़े सपनों के लिए अलग-अलग मतलब बताए गए हैं.
सांपों का झुंड देखना
स्वप्न शास्त्र के जानकार बताते हैं कि अगर कोई शख्स सपने में बार-बार सांपों का झुंड देखता है तो यह उसके जीवन में आने वाले किसी बड़ी अनहोनी की तरफ इशारा करता है. सपने में सांपों का झुंड देखना बेहद अशुभ माना जाता है.
काला कोबरा देखना
सपने में अगर आप काले रंग का कोबरा देखते हैं और वह कोई संकट की घड़ी उस दौरान उत्पन्न कर रहा होता है तो इसका मतलब है कि आपके घर-परिवार से धन की हानि होने वाली है.
सांप को मारना
अगर आप सपने में किसी सांप को मारते हुए देखते हैं तो माना जाता है कि यह विपत्ति का अंत है. इसका मतलब है कि आपके जीवन के दुख खत्म होने वाले हैं और खुशियां आने वाली हैं. यह सपना बेहद शुभ होता है जो आपकी तरक्की के तरफ इशारा करता है.
सांप का काटना
सपने में सांप का काटना बेहद अशुभ होता है. यह सपना भी किसी विपत्ति की ओर इशारा करता है. ऐसा माना जाता है कि सपने में सांप काटना किसी बीमारी के आने का संकेत है. इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको कोई गंभीर बीमारी हो सकती है.
मरा हुआ सांप देखना
सपने में मरा हुआ सांप देखने का संबंध राहु दोष से जोड़कर देखा जाता है, कहा जाता है कि अगर आपने सपने में मरा हुआ कोई सांस देख लिया है तो आपकी कुंडली में राहु दोष पैदा होने वाले है. इसका निवारण भी जल्द करा लेना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)