Panch Yog 2023: पांच महायोगों के मिलन से 70 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, इन 4 राशियों की जिंदगी में आने वाली है बहार; घर में बढ़ेगी समृद्धि
Effect of Pancha Yog: इस बार 19 फरवरी से पंचयोग शुरू हो चुका है. यह दुर्लभ पंचयोग 700 सालों के बाद बना है, जिसे मानव जाति के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है. इस दुर्लभ पंचयोग से 4 राशियों का भाग्य उदय होने जा रहा है.
Effect of Pancha Yog on Zodiac Signs: वैदिक शास्त्र में कहा गया है कि सभी 9 ग्रह समय-समय पर अपनी कक्षा और चाल बदलते रहते हैं. कई बार वे अकेले ही किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो कई बार दूसरे ग्रहों के साथ युति करते हैं. इस तरह की युति कई बार जातकों को पुण्यफल प्रदान करने वाली होत हैं तो कई बार उनके लिए मुश्किलों का सबब भी बन जाती हैं. इस बार 19 फरवरी से शश, ज्योष्ठ, शंख, सर्वार्थसिद्धि और केदार को मिलाकर 5 योग बने हुए हैं. इन 5 महायोगों का यह दुर्लभ संयोग 70 साल बाद देखने को मिल रहा है. इसके फलस्वरूप 4 राशियों की जिंदगी में कई बड़ी खुशियां आने वाली हैं और उनके घर धन-दौलत अपने आप दस्तक देगी. आइए जानते हैं कि वे 4 राशियां कौन सी हैं.
पंच महायोगों से राशियों को लाभ
कुंभ राशि
पांच महायोगों का यह दुर्लभ संयोग आपके लिए बहुत भाग्यशाली साबित होने जा रहा है. पार्टनरशिप में किए जा रहे बिजनेस में आपको फायदा होगा. जो लोग नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं, उन्हें बढ़िया रिस्पॉंस मिलेगा और वे अच्छा लाभ कमाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा.
सिंह राशि
आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. करियर की गाड़ी तेज भागेगी. नई जॉब के ऑफर मिल सकते हैं. आपके अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे. पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. आप इस शुभ समय में जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें फायदा होगा. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा.
धनु राशि
नौकरी कर रहे लोगों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिलने के योग हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने काम में सफलता मिल सकती है. घर में वाहन या नई संपत्ति का आगमन हो सकता है. बिजनेस में आपको कई बड़े सौदे हाथ लग सकते हैं.
मिथुन राशि
कार्यस्थल पर आपको सहयोगियों और वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपकी मेहनत को देखते हुए कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. व्यापार कर रहे लोग किसी नई साझेदारी की शुरुआत कर सकते हैं. आमदनी के नए स्रोत बन सकते हैं. परिवार के साथ कहीं बाहर यात्रा का प्लान कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)