Feng Shui Tips in Hindi: करियर में धड़ाधड़ सफलता पाने के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स, पैसा भी बरसेगा!
Feng Shui Money Tips in Hindi: फेंगशुई में घर और ऑफिस के लिए कुछ ऐसे कारगर उपाय बताए हैं जिनको अपनाने से तेजी से सफलता और खूब पैसा मिलता है.
Feng Shui Tips For Success in Hindi: भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह चीन का भी वास्तु शास्त्र है. चीनी वास्तु शास्त्र को फेंगशुई कहा जाता है. फेंगशुई में घर, ऑफिस, बिजेनस प्लेस समेत हर जगह के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. साथ ही फेंगशुई में सौभाग्य लाने वाले आइटम्स भी बताए गए हैं. इन उपायों और फेंगशुई आइटम्स के उपयोग से करियर में तेजी से तरक्की और धन की आवक बढ़ाई जा सकती है.
तरक्की-पैसा पाने के फेंगशुई टिप्स
- फेंगशुई के मुताबिक धन स्थान, तिजोरी में एक शीशा लगा लें. इससे तेजी से धन की आवक बढ़ती है और आप जल्द ही अमीर बनेंगी.
- फेंगशुई के अनुसार अपने काम करने की टेबल के ऊपर एक क्रिस्टल लटका लें, ऐसा करने से वहां की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और आप बेहतर तरीके से काम करेंगे. साथ ही तरक्की करेंगे.
- फेंगशुई के अनुसार जिस जगह पर बैठकर काम करते हैं, उसके पीछे की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगा लें. लेकिन घोड़ा बिना लगाम वाला हो, ऐसा करने से नौकरी-व्यापार में खूब सफलता मिलती है.
- फेंगशुई के अनुसार पैसों की तंगी हो रही हो तो घर में बांस का पौधा लगा लें. इससे धन की आवक बढ़ेगी.
- सौभाग्य के लिए घर के मुख्य दरवाजे या बालकनी में धातु या लकड़ी की विंड चाइम लगा लें. ऐसा करने से घर में खुशहाली भी रहती है और जॉब-बिजनेस में तेजी से सफलता भी मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)