June Planet Transit Effect 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. किसी भी ग्रह का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना सभी राशियों को प्रभावित करता है. जून में भी कई बड़े ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इनमें सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन और शनि का वक्री होना 12 राशियों को प्रभावित करेगा. बता दें कि शनि 140 दिनों तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि की उल्टी चाल का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है. बुध का तारा जून में अस्त हो रहा है. वहीं, 22 दिनों तक बुध  अस्त रहेंगे. बता दें कि जून का महीना 3 राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. जून में इन राशि वालों की अच्छे दिनों की शुरुआत होगी.


बुध गोचर 2023


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह 7 जून को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दिन शाम को 7 बजकर 58 मिनट पर बुध वृष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. बता दें कि इस समय बुध मेष राशि में विराजमान हैं और 7 जून से 23 जून तक वृष राशि में विराजमान रहने वाले हैं. वहीं, बुध ग्रह जून में 24 जून को दूसरी बार राशि परिवर्तन करेंगे. इस दिन 12 बजकर 48 मिनट पर गोचर करेंगे और 8 जुलाई तक मिथुन राशि में विराजमान रहने वाले हैं.   


सूर्य गोचर 2023


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह सूर्य अपना स्थान परिवर्तन करते हैं.बता दें कि 15 जून को शाम 06 बजकर 29 मिनट पर वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि  में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य के मिथुन में प्रवेश करने से मिथुन संक्रांति मनाई जाएगी. सूर्य मिथुन राशि में 14 मई तक रहने वाले हैं.  


शनि वक्री 2023


17 जनवरी को शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था. शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं और ढाई  साल तक इसी राशि में रहने वाले हैं. बता दें कि शनि की उल्टी चाल 17 जून को शुरू होगी और 140 दिनों तक शनि इसी अवस्था में रहने वाले हैं.  शनि वक्री अवस्था में अशुभ फल देते हैं. शनि की उल्टी चाल 4 नवंबर को समाप्त होगी.  


बुध अस्त 2023


किसी भी ग्रह का उदय और अस्त होना सभी राशियों के जात कों के जीवन पर प्रभाव डालता है. बता दें कि 21 जून को सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर वृष राशि में बुधअस्त होने जा रहे हैं.बुध के अस्त होने का प्रभाव सभी 12 राशियों के जा तकों के जीवन पर साफ देखा जा सकेगा. अस्त बुध 24 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 12 जुलाई को मिथुन राशि में उदित होंगे. ऐसे में बुध 22 दिनों तक अस्त रहने वाले हैं.   


जून में इन राशि वालों को होगा लाभ


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून में ग्रहों के गोचर, अस्त और वक्री होने से कई राशि वालों को इसका लाभ होने वाला है. लेकिन जून में ये 3 राशि के जातक ज्यादा लकी साबित होंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून का महीना वृष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए बेहद खास है. इस दौरान इन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इतना ही नहीं, करियर में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे.  लोगों को नई जॉब का ऑफर आ सकता है. आमदनी में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है.नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन का योग बन सकता है. बिजनेस के लिए ये समय अनुकूल है.


गलतियां करने में अव्‍वल होते हैं ये राशि वाले लोग, अपने हाथ से करते हैं अपना नुकसान
 


Venus-Mars Yuti: इन दो बड़े ग्रहों की महायुति मचाएगी कोहराम, हर कदम पर सोच-समझ कर रखना होगा कदम
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)