Zodiac Signs: जो लोग गलितयों से सबक लेते हैं और चीजें सुधार कर आगे बढ़ते हैं, वे कभी ना कभी सफल जरूर होते हैं. लेकिन कुछ राशि वाले लोग एक ही गलती बार-बार करते हैं या अपनी गलतियों से कभी सबक नहीं लेते.
Trending Photos
Personality by Zodiac signs in Hindi: आचार्य चाणक्य कहते हैं खुद सारी गलतियां करके सीखने के लिए जीवन बहुत छोटा है, बेहतर है कि दूसरों की गलतियों से भी सबक लें और सफल बनें. अमीर और सफल लोग ना केवल अपनी गलतियों से सीखते हैं, बल्कि दूसरों की गलतियों से भी सबक लेते हैं. ताकि नुकसान ना उठाना पड़े. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया है जिनके जातक एक के बाद एक गलतियां करते हैं और उनसे सबक भी नहीं लेते हैं. यही वजह है कि वे अपने हाथों ही अपना बड़ा नुकसान कर बैठते हैं. कह सकते हैं कि ऐसे लोगों को दुश्मनों की जरूरत नहीं होती है, बल्कि कई बार वे खुद अपने ही दुश्मन बन बैठते हैं. इन लोगों को समय रहते संभल जाना चाहिए.
अपने ही दुश्मन बन बैठते हैं ये राशि वाले
मेष (Aries): मेष राशि के जातक काम करने या बोलने से पहले सोचते नहीं हैं. इस कारण वे मुसीबत में फंस जाते हैं. इतना ही नहीं गड़बड़ी होने के बाद भी वे संभलने के बजाय ऐसा प्रतीत कराते हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं. अपने जीवन में ये गलती बार-बार करते हैं और उसका खामियाजा भी भुगतते हैं.
मिथुन (Gemini) : मिथुन राशि के जातक अक्सर दुविधा में रहते हैं. इसके चलते वे कई चीजों में हाथ आजमाते रहते हैं. वे एक जगह टिककर काम नहीं करते और अपना नुकसान करवा लेते हैं. रिश्तों के मामले में भी उनका व्यवहार अस्थिर ही रहता है.
कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातक वैसे तो काफी अनुशासित होते हैं लेकिन लोगों को परखने में गलती कर बैठते हैं और बड़ा नुकसान करवा लेते हैं. इन लोगों में हर किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने की आदत होती है, जिसे वे कई बार धोखा खाने के बाद भी नहीं बदलते हैं.
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातक आमतौर पर जिद्दी होते हैं और किसी की बात नहीं मानते हैं. ऐसे में वे उन अच्छी सलाह को भी नजरअंदाज कर देते हैं, जो उनके लिए फायदेमंद होती है. अपने ईगो के चलते वे अपने मन की ही करते हैं और फिर नुकसान उठाते हैं.
मीन (Pisces): मीन राशि के जातक वैसे तो ठीक होते हैं लेकिन दिल के मामले में बहुत गड़बड़ कर बैठते हैं. प्यार के मामले में वे खासी गलतियां करते हैं, जिससे उनकी लव लाइफ और मैरिड लाइफ उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. प्यार के मामले उनका अव्यवहारिक रवैया ही उन्हें नुकसान देता है.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)