Guru Chandal Yog 2023: इस महीने बन रहा अशुभ गुरु चांडाल योग, 7 महीने तक इन 4 राशियों को होगा बड़ा नुकसान; कर लें उपाय
Guru Chandal Yog 2023: इस महीने बड़ी घटना घटने जा रही है. अप्रैल में बृहस्पति ग्रह और राहु ग्रह की युति बनेगी, जिससे 4 राशियों का जीवन संकट में पड़ने जा रहा है. उन्हें नौकरी-कारोबार से लेकर हर क्षेत्र में 7 महीने तक नुकसान की आशंका है.
Guru Chandal Yog 2023 ke Upay: वैदिक शास्त्र के मुताबिक निश्चित समयांतराल पर प्रत्येक ग्रह अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. उनके इस गोचर की वजह से कई प्रकार के योग का निर्माण होता है. इन योगों की वजह से कुछ राशियों की किस्मत बदल जाती है तो कुछ को कष्ट भी उठाने पड़ते हैं. अब हिन्दू पंचांग के मुताबिक 22 अप्रैल 2023 (Guru Rahu Yuti 2023) को बृहस्पति और राहु ग्रह की युति की वजह से गुरु चांडाल योग का निर्माण हो रहा है. यह 7 महीने तक रहने वाला है. इसका प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर पड़ने जा रहा है. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर गंभीर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में उन्हें विशेष उपाय करके संकट से बाहर निकलने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
गुरु चांडाल योग 2023 का राशियों पर असर (Guru Chandal Yog 2023 ka Rashiyon par Asar)
कन्या राशि
इस राशि के लोगों के लिए गुरु चांडाल योग 2023 (Guru Chandal Yog 2023) बहुत कष्टकारी रहने वाला है. उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान की आशंका है. वे जो भी काम कर रहे हैं, उसमें उन्हें परेशानी हो सकती है. परिवार में कलह हो सकती है. कर्ज लेने की नौबत आ सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog 2023) बनने पर कई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं. परिवार में कोई अप्रिय घटना हो सकती है. बिजनेस में नुकसान हो सकता है. निवेश में लगाया हुआ धन डूब सकता है. कोई भी काम सोच-समझकर करें.
धनु राशि
इस राशि के लोगों के लिए गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog 2023) असामान्य रहने वाला है. उन्हें हर वक्त अज्ञात भय सताता रहेगा, जिससे उनकी सेहत बिगड़ सकती है. सड़क पर एक्सिडेंट का खतरा रहेगा, इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मेष राशि
मेष राशि के लोगों को शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. उनका मन विचलित हो सकता है, जिससे मानसिक तनाव परेशान करेगा. संतान की पढ़ाई की ओर से चिंता सताएगी. आप कोर्ट-कचहरी के किसी मामले में फंस सकते हैं.
बचाव के लिए कर लें ये उपाय (Guru Chandal Yog 2023 ke Upay)
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog 2023) अनिष्टकारी तो है लेकिन कुछ विशेष उपाय करके इसके प्रभावों को कम किया जा सकता है. इसके लिए हर सोमवार को मंदिर में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और बेलपत्र अर्पित करें. साथ ही वहां बैठकर कुछ देर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. हर गुरुवार को केले के पेड़ का पूजन करें और गाय व कुत्ते को रोटी खिलाना शुरू करें.