Guru Chandrama Yuti 2023 in Mesh: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार हर ग्रह के राशि परिवर्तन का समय अलग-अलग है. जैसे सूर्य हर महीने राशि बदलते हैं, वहीं शनि सबसे ज्‍यादा ढाई साल में गोचर करते हैं और चंद्रमा सबसे कम 3 दिन में राशि बदलते हैं. गुरु ग्रह 1 साल में राशि गोचर करते हैं. इस साल गुरु ने गोचर करके मेष राशि में प्रवेश किया था. गुरु 1 मई 2024 तक मेष में ही रहेंगे. वहीं अब चंद्रमा भी गोचर करके मेष में प्रवेश करने वाले हैं. आने वाले 22 अगस्‍त को मेष राशि में गुरु और चंद्रमा की युति होगी. गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग बनता है, जो कि बहुत शुभ होता है. इस बार भी मेष में गुरु चंद्र युति से बन रहा गजकेसरी राजयोग कुछ राशि वालों को बहुत लाभ देने वाला है. इन राशि वाले जातकों को गजकेसरी राजयोग अपार धन-दौलत, मान-सम्‍मान, पदोन्‍नति, तरक्‍की और खुशियां देगी. आइए जानते हैं कि गजकेसरी राजयोग किन राशि वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है गजकेसरी योग 
 
मेष राशि :
मेष राशि वालों के लिए गजकेसरी राजयोग बहुत लाभ देगा. इन लोगों की पर्सनालिटी में अलग ही निखार देखने को मिलेगा. आप खुशी से लबरेज रहेंगे. आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा. आपकी कमाई बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. परिवार में खुशियां रहेंगी. मैरिड कपल अच्‍छा समय बिताएंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों को लाभ होगा. 


मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों को गजकेसरी राजयोग अनुकूल फल देगा. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा. आपको आर्थिक तौर पर बड़ी राहत मिलेगी. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे. पुराने निवेश से लाभ होगा. विदेश जाने की इच्‍छा पूरी हो सकती है. पारिवारिक जीवन की समस्‍याएं दूर होंगी. 


कर्क राशि : कर्क राशि वालों को गजकेसरी राजयोग करियर-कारोबार और निजी जीवन सभी के लिहाज से शुभ फल देगा. इन लोगों को नई नौकरी मिल सकती है. मौजूदा नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. फैमिली बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी समय है. धन लाभ होगा. बचत करने में कामयाब रहेंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)