Jupiter Transit 2023 effects in Hindi: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार शनि सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. वहीं हमेशा वक्री चाल चलने वाले राहु-केतु का गोचर डेढ़ साल में होता है. इसके बाद गुरु एक साल में राशि बदलते हैं. साल 2023 इस मामले में बेहद अहम है क्‍योंकि इस साल ये सभी धीमी चाल चलने वाले ग्रह गोचर कर रहे हैं. शनि जनवरी में गोचर कर चुके हैं. राहु-केतु गोचर अक्‍टूबर में होगा. वहीं 22 अप्रैल को गुरु गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. गुरु 12 साल बाद मेष राशि में आ रहे हैं. यह साल का दूसरा बड़ा गोचर है. गुरु गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, वहीं 5 राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु गोचर का शुभ प्रभाव  


मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन शुभ रहेगा. इन जातकों के जीवन में कई सुखद बदलाव आएंगे. रुके हुए काम बनने लगेंगे. लंबी बीमारी के शिकार लोग सेहत में बेहतरी पाएंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होगा. ऊंचा पद मिलेगा. आय बढ़ेगी. कोई इन्वेस्टमेंट प्लान सफल होगा. बड़ी बचत करने में कामयाब रहेंगे. सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी. 


कन्या राशि: जीवन में सकारात्‍मकता बढ़ेगी. धर्म-कर्म में रुचि जागेगी. आप सुख-आनंद का अनुभव करेंगे. परिवार में खुशियां रहेंगी. किसी धार्मिक यात्रा पर जाना सुखद रहेगा. किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा. 


कर्क राशि: गुरु गोचर कर्क राशि वालों का सोया हुआ भाग्य जगा देगा. पद-प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. लोग आपको खूब मान-सम्‍मान देंगे. करियर-व्‍यापार के लिए अच्‍छा समय रहेगा. जीवन में खुशियां रहेंगी. 


मीन राशि: मीन राशि वालों को अच्छी नौकरी मिल सकती है, जिसका उन्‍हें लंबे समय से इंतजार था. आय बढ़ेगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. करियर के लिए अच्‍छा समय है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)