Rajasthan Crime: राजस्थान के जिले डीग में कक्षा 10वीं की छात्रा का बदमाशों ने तमंचे के दम पर अपहरण कर लिया. वह अपने स्कूल से पेपर देकर बाहर निकल रही थी. वहीं मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की पर अपहरणकर्ता हवाई फायरिंग करने लगे, जिससे लोग डर कर पीछे हट गए.
अपहरण की खबर मिलते ही छात्रा के पिता ने पास के ही पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी एक साल पहले गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले एक लड़के से करवाई थी. शादी के बाद जैसे ही वह अपने ससुराल पहुंची, उसके ससुराल वाले दहेज़ के लिए परेशान करने लगे, जिसके बाद उन्होंने उसे घर अपने पास वापस बुला लिया था.
24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल रहा है. पुलिस के हाथ एक सुराग तक नहीं लगा है. वहीं लड़की के माता-पिता ने पुलिस पर अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं एफआईआर दर्ज कराने गया तो एसएचओ बनै सिंह गुर्जर ने मेरे साथ बदतमीजी की, मेरी बेइज्जती की.
छात्रा के माता-पिता का आरोप है कि एसएचओ बनै सिंह ने घटना को झूठा बताते हुए उन्हें धमकाया है. साथ उन्होंने पीड़ितों पर ढोंग करने के आरोप लगाया है. अब सवाल उठता है कि क्या इस तरह खाकी करेगी लोगों की हिफाजत ? आखिर पहाड़ी एसएचओ बनै सिंह को क्यों नहीं किसी का डर ? क्या राजनेताओं और अफसरों की मेहरबानी से बदजुबान और बेलगाम हो रहे है एसएचओ बनै सिंह ? क्या डीजीपी यू आर साहू बनै सिंह के खिलाफ लेंगे कोई एक्शन ,अपहरण की घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद भी घटना को झुठला रहे है एसएचओ बनै सिंह ?