January Grah Gochar 2025 Dates: वैदिक शास्त्रों के अनुसार, जनवरी 2025 में 4 शक्तिशाली ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जो सबसे ज्यादा मुनाफा बटोरने वाली हैं.
Trending Photos
January 2025 Planetary Transit Dates: वर्ष 2025 की शुरुआत बस अब होने ही वाली है. साल का पहला महीना यानी जनवरी इस बार बहुत खास रहने वाला है. इसकी वजह ये है कि जनवरी 2025 में इस बार कई शक्तिशाली और शुभ ग्रह गोचर करने जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ने जा रहा है. आइए आपको गोचर करने वाले ग्रहों और उनके परिणाम के बारे में विस्तार से बताते हैं.
जनवरी ग्रह गोचर 2025 में कौन से ग्रह करेंगे गोचर
जनवरी 2025 में 4 ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत ग्रहों के राजकुमार बुध देव के गोचर से होगी. वे 4 जनवरी 2025 को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. वे 20 दिनों तक इस राशि में रहेंगे और फिर 24 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
इसके बाद दूसरा प्रमुख गोचर ग्रहों के राजा यानी सूर्य देव का होगा. वे 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. इसके साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो जाएगा और सभी शुभ कार्य शुरू हो सकेंगे.
सूर्य के पश्चात तीसरा प्रमुख गोचर मंगल ग्रह का होगा. उन्हें ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है. वे 21 जनवरी 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और जातकों पर कृपा बरसाएंगे.
जनवरी 2025 का अंतिम और चौथा गोचर शुक्र ग्रह का होगा. ऐश्वर्य और धन-वैभव के स्वामी कहे जाने वाले शुक्र देव 28 जनवरी 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे.
जनवरी 2025 ग्रह गोचर का राशियों पर प्रभाव
कुंभ राशि
जनवरी 2025 में 4 प्रमुख ग्रहों के सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव कुंभ राशि पर पड़ने जा रहा है. इसके चलते इस राशि के जातक नए साल के पहले महीने से ही मुनाफा बटोरना शुरू कर देंगे. उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और घर में कई लग्जरी आइटम की खरीद हो सकती है. आपका परिवार तमाम सुखों का उपभोग करेगा.
तुला राशि
इस राशि के जातकों को जनवरी में कई बड़े लाभ हासिल होने के योग बन रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता की सूचना मिल सकती है. आप अपना खुद का कारोबार शुरू करने का भी मन बना सकते हैं. जनवरी में कोई नई संपत्ति या गाड़ी खरीदने का भी प्लान बन सकता है.
मेष राशि
नए साल का पहला महीना आपके लिए शुभ संयोग लेकर आ रहा है. कार्यस्थल पर आपका काम बेहतर रहेगा, जिससे बॉस आपसे खुश रहेंगे. वे आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर सकते हैं. कुंवारे लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. आप स्वयं या आपके माता-पिता कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)