Jupiter Transit 2022 effect in Hindi: गुरु ग्रह को ज्‍योतिष शास्‍त्र में देवगुरु का दर्जा दिया गया है. साथ ही देवगुरु बृहस्‍पति को शुभ ग्रह माना गया है क्‍योंकि भाग्‍य वृद्धि करने वाले ग्रह हैं. इस समय गुरु ग्रह अपनी ही राशि मीन में वक्री हैं. आने वाले 24 नवंबर 2022 से गुरु सीधी चाल चलेंगे. गुरु की मार्गी चाल सभी 12 राशियों पर अहम असर डालेगी. आइए जानते हैं मार्गी गुरु किस राशि के जातकों पर कैसा असर डालेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि- मार्गी गुरु मेष राशि वालों के लिए अनुकूल फल नहीं देंगे. मन अशांत रहेगा. तनाव बढ़ेगा. नकारात्‍मकता से दूर रहें. धैर्य रखें. हालांकि व्‍यापार के लिए यह समय अच्‍छा रहेगा. 


वृष राशि- मार्गी गुरु शुभ फल देंगे. जीवन में खुशी और आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. इससे आपकी कई समस्‍याएं अपने आप ही खत्‍म हो जाएंगी. कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. काम पूरे होंगे. 


मिथुन राशि- गुरु की सीधी चाल मुश्किलें दे सकती है. मन में निराशा और असंतोष का भाव रहेगा. खूब भाग-दौड़ रहेगी, जो आपको थका देगी. कारोबार में समस्‍या आ सकती है. आर्थिक स्थिति के लिए यह समय नकारात्‍मक रहेगा. सेहत का ध्यान रखें.


कर्क राशि- आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. भाग्‍य का साथ मिलेगा. नौकरी में बदलाव हो सकता है. मनपसंद जगह ट्रांसफर हो सकता है. वाणी की दम पर काम बनेंगे. 


सिंह राशि- वाणी से लाभ होगा. आपका प्रभाव बढ़ा हुआ रहेगा. काम पूरे होंगे. नौकरी में तरक्‍की हो सकती है. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. 


कन्या राशि- आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा. समय खुशी और आनंद में बीतेगा. हालांकि व्‍यापारियों को ये समय परेशान कर सकता है. परिजनों की सेहत का ध्‍यान रखें. 


तुला राशि- मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. बेवजह के विवादों से दूर रहें और अपने काम से काम रखें. 


वृश्चिक राशि- यह समय धैर्य से निकालें. अपनी भावनाओं पर काबू रखें, वरना बहुत तनाव झेलना पड़ सकता है. इनकम बढ़ेगी. परिवार की मदद मिलेगी. 


धनु राशि- समय ठीक है लेकिन आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी. शिक्षा से जुड़े कामों में अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. विदेश यात्रा का योग है. नौकरी में प्रमोशन का इंतजार कर रहे लोगों का सपना पूरा होगा. 


मकर राशि- मार्गी गुरु मिल-जुला फल देंगे. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, लेकिन नकारात्मकता का भाव भी रहेगा. बेवजह गुस्‍सा न करें. परिजनों की सेहत का ध्‍यान रखें. 


कुंभ राशि- गुरु की सीधी चाल आपकी धर्म-कर्म में रुचि बढ़ाएगी. कारोबार में लाभ होगा. धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे. सेहत का ध्‍यान रखें. 


मीन राशि- पिता की सेहत का ध्‍यान रखें. बातचीत आराम से करें, किसी से बेवजह उलझें नहीं. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. वैवाहिक जीवन के लिए यह समय अच्‍छा रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें